MP: अंतिम संस्कार के इंतजार में अस्पताल में कंकाल बन गया लावारिस शव, जांच के आदेश

By भाषा | Published: September 16, 2020 01:49 PM2020-09-16T13:49:47+5:302020-09-16T13:49:47+5:30

अधिकारी के पास इस बात की जानकारी नहीं है कि कंकाल में तब्दील हुआ शव किसका है और एमवायएच के मुर्दाघर में कब पहुंचा था?

MP: Skeleton became an unclaimed body in the hospital awaiting funeral, order for investigation | MP: अंतिम संस्कार के इंतजार में अस्पताल में कंकाल बन गया लावारिस शव, जांच के आदेश

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsएक पुलिस अधिकारी का कहना है कि पिछले दिनों हमें संयोगितागंज क्षेत्र में जितने भी लावारिस शव मिले, हमने कानूनी प्रक्रिया कर सबका अंतिम संस्तकार कर दिया।एमवायएच अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि हमने लावारिस शव सड़ने के मामले की जांच के लिये समिति बनायी है।

इंदौरइंदौर के एक सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में एक लावारिस शव के स्ट्रैचर में ही सड़ जाने और कंकाल बन जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में इसकी तस्वीर सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिये हैं। शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बुधवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "हमने लावारिस शव सड़ने के मामले की जांच के लिये समिति बनायी है।

जांच में एमवायएच का जो भी कर्मचारी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।" उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि कंकाल में तब्दील हुआ शव किस व्यक्ति का है और एमवायएच के मुर्दाघर में कब पहुंचा था? इस बीच, पुलिस भी इस सवाल से कन्नी काटती दिखायी दे रही है।

संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने कहा, "एमवायएच प्रबंधन ही जानकारी दे सकता है कि लावारिस शव अस्पताल के मुर्दाघर में कब और कैसे पहुंचा था?" उन्होंने कहा, "पिछले दिनों हमें संयोगितागंज क्षेत्र में जितने भी लावारिस शव मिले, उन सबका कानूनी औपचारिकताओं के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है।"  

Web Title: MP: Skeleton became an unclaimed body in the hospital awaiting funeral, order for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे