MP Result; मध्य प्रदेश में चुनाव नतीजों से पहले चल रहा तीन का तंत्र,कर देगा हैरान

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: November 29, 2023 01:41 PM2023-11-29T13:41:00+5:302023-11-29T13:46:32+5:30

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे बाहर आएंगे और तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस सीट पर कौन से उम्मीदवार की किस्मत पर जनता ने फैसला सुनाया है। लेकिन उससे पहले के यह चार दिन उम्मीदवारों के लिए धड़कनें तेज करने वाले हैं।

MP Result; Before the election results in Madhya Pradesh will surprise you "3 ka Mantra" | MP Result; मध्य प्रदेश में चुनाव नतीजों से पहले चल रहा तीन का तंत्र,कर देगा हैरान

MP Result; मध्य प्रदेश में चुनाव नतीजों से पहले चल रहा तीन का तंत्र,कर देगा हैरान

Highlightsतीन दिसंबर के लिए तंत्र मंत्र, परिक्रमा सहाराजनता दरबार के बाद अब प्रसिद्ध मंदिरों में जीत की अर्जीनतीजों में पहले चल रहा तीन का तंत्रनेताओं की जीत की कृपा का इंतजारनतीजोो से पहले की दिलचस्प तस्वीरें

जीत का तंत्र-मंत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे में अब कुछ दिन का समय बाकी है। लेकिन जीत की उम्मीद लगाए बैठे उम्मीदवारों की हर पल धड़कन तेज होती हुई सुनाई दे रही है। 230 सीटों पर खड़े उम्मीदवार अपनी जीत के लिए जनता दरबार के बाद अब मंदिर मंदिर अर्जी लगाते घूम रहे। बीजेपी हो या कांग्रेस पार्टी से जुड़े उम्मीदवार नतीजे के पहले हर उसे सिद्ध मंदिर में अपनी अर्जी लगा रहे है जहां पर उनकी मुराद पूरी हो सके। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानकमलनाथ से लेकर शिवराज सरकार के मंत्री विधायक कांग्रेस के प्रत्याशी मंदिर मंदिर परिक्रमा कर जीत की कामना कर रहे हैं।

CM शिवराज का अनुष्ठान

 बात सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीएम शिवराज ने वोटिंग के बाद महाकालेश्वर में विशेष पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने यहां पर पंडितों के साथ मंत्र उच्चारण के बीच विधि विधान के तहत पूजा अर्चना की और सभी 230 सीटों पर बीजेपी की जीत की कामना की।

रेहली प्रत्याशी गोपाल भार्गव

 वहीं शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव ने महाराष्ट्र में अष्टविनायक मंदिरों की परिक्रमा कर जीत के लिए प्रार्थना की। बीजेपी उम्मीदवार भार्गव ने नंगे पैर परिक्रमा कर गणेश से जीत सुनिश्चित करने की प्रार्थना की। 

सुरखी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत

बीजेपी के उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने ओंकारेश्वर में परिवार के साथ विशेष अनुष्ठान कराया है।

सिलवानी प्रत्याशी रामपाल सिंह

 भाजपा विधायक रामपाल सिंह ने भी भोपाल के माता मंदिर से लेकर सलकनपुर के बिजासन देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर जीत की अर्जी लगाई। भाजपा विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि सिर्फ सिलवानी विधानसभा सीट नहीं बल्कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने इसके लिए भी उन्होंने विशेष पूजा अर्चना कराई है।

भोपाल दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा

 कांग्रेस में भी प्रत्याशियों के पूजा अर्चना का दौर जारी है पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन कराया और जीत की कामना की।

कमलनाथ के लिये विशेष अनुष्ठान

 वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अनुष्ठान कराया  है।  कांग्रेस के धर्म प्रकोष्ठ के द्वारा वोटिंग के दिन 12 घंटे की विशेष पूजा अर्चना कराई गई और अब नतीजे वाले दिन पूरे समय विशेष अनुष्ठान की तैयारी है। तो इस समय पंडित पुजारी की डिमांड भी बढ़ गई है मंदिरों में जीत की कामना को लेकर नेताओं की कतार लगी है और पंडित जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं।

 सिर्फ उम्मीदवारों के विशेष पूजा अर्चना और परिक्रमा तक जीत की अर्जी नहीं लगाई जा रही। बल्कि कई प्रत्याशी गुप्त अनुष्ठान और तांत्रिक क्रिया कर अपनी जीत को पक्का करने में लगे हैं। लेकिन जनता के दरबार के बाद ईश्वर के दर पर लग रही नेताओं की अर्जी में से कौन से असरदार होती है औऱ किस पर जीत की कृपा बरसती है, इसकी तस्वीर भी 3 दिसंबर कौ सामने आ जाएगी।

Web Title: MP Result; Before the election results in Madhya Pradesh will surprise you "3 ka Mantra"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे