मध्य प्रदेशः 'रतलाम-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू' ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग, समय रहते यात्री निकले बाहर, पाया गया काबू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 23, 2023 01:09 PM2023-04-23T13:09:46+5:302023-04-23T13:13:14+5:30

रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने कहा कि रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर इस स्टेशन पर डेमू ट्रेन के ड्रायविंग मोटर कोच ने आग पकड़ ली।

MP Ratlam Dr Ambedkar Nagar Fire broke out in two bogies of DEMU train no casualties | मध्य प्रदेशः 'रतलाम-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू' ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग, समय रहते यात्री निकले बाहर, पाया गया काबू

तस्वीरः ANI

Highlightsघटना पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में रतलाम-इंदौर रेल लाइन के प्रीतम नगर स्टेशन पर करीब सात बजे हुई।सूचना मिलते ही रतलाम से फायर लॉरी, दुर्घटना सहायता गाड़ी एवं मेडिकल स्टाफ रवाना किये गये।

रतलामः मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रतलाम-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की दो बोगियों में रविवार सुबह आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि यह घटना पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में रतलाम-इंदौर रेल लाइन के प्रीतम नगर स्टेशन पर करीब सात बजे हुई।

उन्होंने कहा कि रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर इस स्टेशन पर डेमू ट्रेन के ड्रायविंग मोटर कोच ने आग पकड़ ली। मीणा ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन के इंजन से धुआं निकलते दिखा, तो सभी ट्रेन से नीचे सुरक्षित उतर गए। कुछ देर में इंजन से उसके बगल वाली बोगी ने आग पकड़ ली। डेमू ट्रेन का इंजन बोगियों के बीच में लगा रहता था। इसमें आग लगते ही यात्री सुरक्षित निकल गए।

उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही रतलाम से फायर लॉरी, दुर्घटना सहायता गाड़ी एवं मेडिकल स्टाफ रवाना किये गये। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। मीणा ने बताया कि यह हादसा स्टेशन पर होने से रेल यातायात बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुआ। 

Web Title: MP Ratlam Dr Ambedkar Nagar Fire broke out in two bogies of DEMU train no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे