MP Raghav Chadha: हार्वर्ड से आया राघव चड्ढा को न्योता?, ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में होंगे शामिल, ग्लोबल लीडर्स के साथ करेंगे चर्चा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2025 11:18 IST2025-03-06T11:18:03+5:302025-03-06T11:18:48+5:30

MP Raghav Chadha: राघव चड्ढा ने कहा कि 'बैक टू स्कूल' जैसा मौका, भारत की नीतिगत चुनौतियों को समझने में मदद मिलेगी।

MP Raghav Chadha Join Global Leadership Program at Harvard A Proud Moment for India see video | MP Raghav Chadha: हार्वर्ड से आया राघव चड्ढा को न्योता?, ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में होंगे शामिल, ग्लोबल लीडर्स के साथ करेंगे चर्चा!

file photo

Highlightsग्लोबल लीडर्स संग इनोवेशन, लीडरशिप और नीति निर्माण पर चर्चा करेंगे।हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित वैश्विक नेतृत्व और सार्वजनिक नीति के लिए चुना गया है।

MP Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम का न्योता मिला है। चड्ढा को अमेरिका के बोस्टन में हार्वर्ड केनेडी स्कूल में 21वीं सदी के कार्यक्रम के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित वैश्विक नेतृत्व और सार्वजनिक नीति के लिए चुना गया है। 5 से 13 मार्च तक बोस्टन में ग्लोबल लीडर्स संग इनोवेशन, लीडरशिप और नीति निर्माण पर चर्चा करेंगे। राघव चड्ढा ने कहा कि 'बैक टू स्कूल' जैसा मौका, भारत की नीतिगत चुनौतियों को समझने में मदद मिलेगी।

WEF (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) पहले ही राघव चड्ढा को 'यंग ग्लोबल लीडर' के रूप में सम्मानित कर चुका है। उपलब्धि से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की वैश्विक नीति-निर्माण में भागीदारी मजबूत होगी। चड्ढा ने वैश्विक नेताओं और नीति निर्माताओं के साथ जुड़ने के अवसर के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया।

राज्यसभा के सबसे युवा सदस्यों में से एक के रूप में, चड्ढा ने प्रमुख सार्वजनिक चिंताओं को संबोधित करने और लोगों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने वाली नीतियों को आकार देने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। वह उभरते परिवर्तनकर्ताओं के लिए एक मंच, यंग ग्लोबल लीडर्स (YGL) के एक विशिष्ट समूह का हिस्सा होंगे।

चड्ढा ने कहा, "यह अनुभव मेरे क्षितिज को व्यापक बनाएगा और भारत में सार्थक, जन-केंद्रित नीति परिवर्तन लाने में मदद करेगा।" कार्यक्रम का उद्देश्य नेताओं को जटिल वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अंतर्दृष्टि से लैस करना है। चड्ढा हार्वर्ड में साथियों के साथ सीखने और नेटवर्किंग के लिए उत्सुक हैं।

Web Title: MP Raghav Chadha Join Global Leadership Program at Harvard A Proud Moment for India see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे