MP Ki Taja Khabar: इंदौर में कोरोना संदिग्ध ने अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी, 19 दिन से थे भर्ती

By मुकेश मिश्रा | Published: May 13, 2020 02:23 PM2020-05-13T14:23:01+5:302020-05-13T14:23:01+5:30

इंदौर में कोरोना संदिग्ध 75 साल के एक बुजुर्ग ने अस्पताल की बिल्डिंग से कूदकर बुधवार सुबह अपनी जान दे दी। उन्हें 24 अप्रैल को सांस लेने में परेशानी पर एमटीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

MP News: Coronavirus suspect Indore jumped from fourth floor of hospital, committed suicide | MP Ki Taja Khabar: इंदौर में कोरोना संदिग्ध ने अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी, 19 दिन से थे भर्ती

इंदौर में कोरोना संदिग्ध ने की खुदकुशी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsइंदौर में कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग ने की आत्महत्या, रिपोर्ट आने में देरी के चलते थे परेशान मध्य प्रदेश में इंदौर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित, 95 लोगों की जा चुकी है जान

इंदौरः सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एमटीएच अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध वृद्ध ने बुधवार सुबह चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 19 दिनों से अस्पताल में भर्ती था। 

मिली जानकारी के अनुसार उसने खिड़की से छलांग लगाई और दूसरी मंजिल के छज्जे पर आकर अटक गया था। सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 7 बजे की है। 75 साल के सत्यपाल आहूजा को 24 अप्रैल को साँस लेने में परेशानी होने पर  एमटीएच अस्पताल की चौथी मंजिल पर भर्ती कराया गया था। 

उन्हें निमोनिया के लक्षण भी थे। उनका वहां उपचार चल रहा था। आज सुबह सत्यपाल ने खिड़की से छलांग लगा दी। हालांकि वह जमीन पर गिरने के बजाय दूसरी मंजिल के छज्जे पर आकर अटक गए। लेकिन गंभीर चोटें लगने और ज्यादा खून बहने के चलते उनकी मौत हो गई। 

बताया जाता है कि उनकी कोरोना की एक रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी, जबकि दूसरी रिपोर्ट नहीं आई थी। आरोप है कि रिपोर्ट में देरी के चलते वे परेशान थे और उन्होंने यह कदम उठा लिया। आहूजा के शरीर में ऑक्सीजन की कमी की बात भी उपचार के दौरान सामने आ रही है। सत्यपाल आहूजा का पान मसाले का कारोबार था। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे, एक बहू और एक नाती हैं। 

सत्यपाल को कोरोना संक्रमण की शंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनके परिवार के अन्य लोगों के भी कोरोना टेस्ट कराए गए थे। उनमें से किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया। 

बता दें कि इंदौर में कोरोना महामारी की जद में 2,100 से ज्यादा लोग आ चुके हैं। रेड जोन में शामिल इंदौर जिले में बुधवार सुबह की स्थिति में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 4.51 प्रतिशत दर्ज की गयी। पिछले 18 दिन से जिले में यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है।

Web Title: MP News: Coronavirus suspect Indore jumped from fourth floor of hospital, committed suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे