लाइव न्यूज़ :

जेल में बंद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी, आरोप- 'अनुसूचित जाति का होने की वजह से न पीने का पानी दिया, न बाथरूम इस्तेमाल करने दिया'

By विनीत कुमार | Updated: April 25, 2022 15:44 IST

अमरावती से सांसद और फिलहाल जेल में बंद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि 23 अप्रैल को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उनकी जाति की वजह से उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया।

Open in App
ठळक मुद्देखार पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों द्वारा पानी नहीं देने और बाथरूम का इस्तेमाल नहीं करने देने का आरोप।नवनीत कौर ने ओम बिरला को लिखी चिट्ठी में कहा कि अनुसूचित जाति का होने की वजह से उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ।साथ ही नवनीत राणा ने लिखा कि उनका सांप्रदायिक तनाव भड़काने का कोई मकसद नहीं था।

मुंबई: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्टी लिखकर आरोप लगाया है कि उनके साथ खार पुलिस स्टेशन में बुरा व्यवहार हुआ। उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा है कि अनुसूचित जाति से होने की वजह से उन्हें पीने का पानी नहीं दिया गया और न ही वॉशरूम इस्तेमाल करने दिया गया।

नवनीत राणा ने चिट्ठी में लिखा है, 'मुझे 23.04.2022 को खार पुलिस स्टेशन ले जाया गया और मैंने पुलिस स्टेशन में रात बिताई... मैंने रात भर पीने के पानी के लिए कई बार मांग की, लेकिन मुझे पूरी रात पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया गया।'

नवनीत राणा के मुताबिक, 'मेरे लिए ये सदमे और अविश्वास जैसा था, मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने मुझे बताया कि मैं अनुसूचित जाति से हूं और इसलिए वे मुझे उसी गिलास में पानी नहीं देंगे। इस तरह मेरी जाति के आधार पर मुझसे सीधे दुर्व्यवहार किया गया और केवल यही कारण था कि मुझे पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया गया। मैं जोर देकर कहना चाहती हूं कि पीने के पानी जैसे बुनियादी मानवाधिकारों से मुझे केवल इस आधार पर वंचित किया गया  कि मैं अनुसूचित जाति से हूं। इसके अलावा जब मैं रात में बाथरूम का उपयोग करना चाहती थी, तो पुलिस कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। मुझे फिर से सबसे गंदी भाषा में दुर्व्यवहार किया गया। मुझसे कहा गया कि हम अनुसूचित जाति के लोगों को अपने बाथरूम का उपयोग नहीं करने देते हैं।'

'सांप्रदायिक तनाव भड़काना मेरा मकसद नहीं'

स्पीकर बिड़ला को लिखे अपने पत्र में नवनीत राणा ने साथ ही लिखा, 'यह मेरा ईमानदार और असल विश्वास है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना अपने स्पष्ट हिंदुत्व सिद्धांतों से पूरी तरह से भटक गई है क्योंकि वह जनादेश को धोखा दे रही है और उसने चुनाव के बाद कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन बना लिया।'

नवनीत राणा आगे लिखती हैं, 'मैंने शिवसेना में हिंदुत्व की लौ को फिर से जगाने की सच्ची आशा के साथ घोषणा की थी कि मैं मुख्यमंत्री के आवास पर जाऊंगी और उनके आवास के बाहर 'हनुमान चालीसा' का पाठ करूंगी। यह किसी भी सांप्रदायिक तनाव को भड़काने के लिए नहीं था।' नवनीत राणा ने कहा कि उन्होंने वास्तव में मुख्यमंत्री को स्वयं हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।

बता दें कि नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राण को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी, जिससे शिवसेना के कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने राणा के आवास के आगे विरोध प्रदर्शन किया था। रविवार को मुंबई की एक अदालत ने राणा दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और बाद में उसमें राजद्रोह का आरोप भी जोड़ दिया गया। राणा दंपत्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153 ए (अलग-अलग समुदायों के बीच धर्म, भाषा आदि के नाम पर विद्वेष उत्पन्न करना),धारा 34(सामान्य इरादे) और मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा-135 (पुलिस द्वारा लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने) का मामला दर्ज किया गया। बाद में इसमें 124-ए (राजद्रोह) की धारा भी जोड़ी गयी है।  

टॅग्स :नवनीत राणाउद्धव ठाकरेओम बिरलाHanuman Chalisa
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट