मप्र : नाबालिग लड़के को लगाया गया कोविड-19 टीका, हालत बिगड़ी, जांच के आदेश

By भाषा | Published: August 29, 2021 08:37 PM2021-08-29T20:37:20+5:302021-08-29T20:37:20+5:30

MP: Kovid-19 vaccine given to minor boy, condition deteriorated, investigation ordered | मप्र : नाबालिग लड़के को लगाया गया कोविड-19 टीका, हालत बिगड़ी, जांच के आदेश

मप्र : नाबालिग लड़के को लगाया गया कोविड-19 टीका, हालत बिगड़ी, जांच के आदेश

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की अंबाह तहसील के बाग का पुरा इलाके में 16 वर्षीय एक लड़के को कथित तौर पर कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया, जिसके बाद उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। घटना के एक दिन बाद रविवार को अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।इस संबंध में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चलेगा कि नाबालिग किशोर को कैसे टीका लगाया गया? सूत्रों ने बताया कि कमलेश कुशवाहा के बेटे पिल्लू को शनिवार को मुरैना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर एक टीकाकरण केंद्र में यह टीका लगाया गया, जिसके बाद उसे चक्कर आने लगे और उसके मुंह से झाग आना शुरू हो गया।उन्होंने बताया कि अंबाह में डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया।किशोर के बीमार पड़ने के बाद उसके परिवार ने टीकाकरण केंद्र में हंगामा मचाया।मुरैना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए डी शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ कहा, ‘‘नाबालिग लड़के को कोविड-19 रोधी टीका कैसे दिया गया? इसका पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।’’उन्होंने कहा कि पिल्लू के आधार कार्ड की जांच की जाएगी।पिल्लू के आधार कार्ड के मुताबिक वह 16 साल का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Kovid-19 vaccine given to minor boy, condition deteriorated, investigation ordered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे