MP Ki Taja Khabar: इंदौर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या हुई 151, अब तक 13 मरीज की मौत

By मुकेश मिश्रा | Published: April 7, 2020 03:01 PM2020-04-07T15:01:57+5:302020-04-07T15:03:21+5:30

सोमवार (06 अप्रैल) को यहां करीब  400 लोगों का सर्वे किया गया। इसमें 30 लोगों में कोरोना के लक्षण नजर आए हैं।

MP Ki Taja Khabar: The total number of coronavirus infected in Indore is 151, 13 patients died so far | MP Ki Taja Khabar: इंदौर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या हुई 151, अब तक 13 मरीज की मौत

MP Ki Taja Khabar: इंदौर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या हुई 151, अब तक 13 मरीज की मौत

Highlightsजांच के बाद इन संदिग्धों का सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजा गया है। सभी सैम्पल इंदौर में ही जांचे जा रहे है।जनधन खाता धारक महिलाओं के खाते में 3 महीनों तक 500- 500 रुपए भेजे जाएंगे।

इंदौरः तेजी से कोरोना की चपेट में आया इंदौर शहर के लिए यह सुखद खबर है कि दो दिनों में 14 मरीज ठीक हो कर घर चले गए है।अब तक 151 कोरोना मरीज मिल चुके है। 13 मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं 30 और कोरोना संदिग्ध मील है। जिनका सैम्पल जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

सोमवार को 10 मरीज सिम्स अस्पताल से और 1 एमआरटीबी से डिस्चार्ज किए गए थे।इन सभी की दोनों रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।मंगलवार को तीन और लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। अब तक 14 मरीज ठीक हो कर घर वापस जा चुके है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने बताया कि  मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित टाटापट्‌टी बाखल के साथ ही रानीपुरा, चंदननगर में सर्वे  हुआ है। सोमवार को  करीब  400 लोगों का सर्वे किया गया। इसमें 30 लोगों में कोरोना के लक्षण नजर आए हैं।  जांच के बाद इन संदिग्धों का सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजा गया है। सभी सैम्पल इंदौर में ही जांचे जा रहे है।

महिलाओं के जनधन खाते में 500-500 रु पहुँचे, बैंकों में उमड़ी भारी भीड़

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है ऐसे में गरीब वर्ग के लोगों को घरेलू जरूरत का सामान खरीदने के लिए जनधन खाता धारक महिलाओं के खाते में 3 महीनों तक 500- 500 रुपए भेजे जाएंगे।
मार्च महीने की राशि निकासी आज से शुरू हो गई है। इसके लिए बैंक, पोस्ट ऑफिस व बैकिंग संस्थाओं मैं रुपए निकासी की समयावधि 10:00 से 4:00 तक निर्धारित की गई है।

बैंकों में जमा पैसा निकालने के लिए आज नीमच के सभी बैंकों के बाहर लंबी लंबी कतारें लग गई इन जगहों पर सोश्यल डिस्टेंस कायम रखने व अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नही थे। ऐसे में  महिलाऐ बेपरवाह होकर लाइन में खड़ी रही। जबकी संबंधित थाना प्रभारी व बैंक प्रबंधन की जवाबदारी होती है कि बैंक में पैसे निकलवाने आए लोगों को जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं ।


 

Web Title: MP Ki Taja Khabar: The total number of coronavirus infected in Indore is 151, 13 patients died so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे