MP Ki Taja Khabar: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1407, इंदौर में 890 मामले आए सामने

By अनुराग आनंद | Published: April 19, 2020 05:58 PM2020-04-19T17:58:50+5:302020-04-19T17:58:50+5:30

मध्य प्रदेश के राज्य स्वास्थ्य विभाग की मानें तो प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1407 है, जिसमें 72 मौतें और 131 रोगी ठीक हो गए हैं।

MP Ki Taja Khabar: Number of corona infected in Madhya Pradesh is 1407, 890 cases were reported in Indore. | MP Ki Taja Khabar: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1407, इंदौर में 890 मामले आए सामने

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsइंदौर में इस महामारी की जद में आये 41 वर्षीय पुलिस निरीक्षक ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया।अधिकारियों के मुताबिक यह प्रदेश में कोविड-19 से किसी पुलिस अधिकारी की मौत का पहला मामला है।

इंदौर: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के दो शहर इंदौर व भोपाल में संक्रमण की संख्या में काफी तेजी देखी जा रही है।

मध्य प्रदेश के राज्य स्वास्थ्य विभाग की मानें तो प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1407 हो गई है, जिसमें 72 मौतें और 131 रोगी ठीक हो गए हैं। इसके अलावा इंदौर में अब तक 890 मामले सामने आए हैं। वहीं, भोपाल में 214 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आये 41 वर्षीय पुलिस निरीक्षक ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया। अधिकारियों के मुताबिक यह प्रदेश में कोविड-19 से किसी पुलिस अधिकारी की मौत का पहला मामला है। पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने रविवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "कोविड-19 से संक्रमित होने से पहले शहर के जूनी इंदौर पुलिस थाने के प्रभारी के रूप में ड्यूटी कर रहे 41 वर्षीय निरीक्षक ने एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली।

वह पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थे।’’ जैन ने बताया, "डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस निरीक्षक की जान नहीं बचायी जा सकी। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।" कोविड-19 से निरीक्षक की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। कई लोग उन्हें कोविड-19 ‘‘योद्धा’’ बताकर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से मौत के एक अन्य मामले में 70 वर्षीय महिला ने एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को दम तोड़ दिया।

Web Title: MP Ki Taja Khabar: Number of corona infected in Madhya Pradesh is 1407, 890 cases were reported in Indore.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे