लाइव न्यूज़ :

MP Ki Taja Khabar: सरकार विमान से भेजती है कोविड-19 की जांच के लिए नमूने, पॉयलट फॉलो करते हैं कड़े प्रोटोकॉल

By भाषा | Updated: April 30, 2020 14:25 IST

मध्यप्रदेश सरकार के विमान और इसके पायलट अब तक वीवीआईपी लोगों को लाते और ले जाते रहे हैं। लेकिन अब ये कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड-19 की जांच के लिए नमूनों को प्रयोगशालाओं तक तुरंत पहुंचानें की नई चुनौती को पूरा करने में लगे हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमध्यप्रदेश सरकार के सरकारी विमान कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड-19 की जांच के लिए नमूनों को प्रयोगशालाओं तक तुरंत पहुंचानें की नई चुनौती को पूरा करने में लगे हुए हैं।मध्यप्रदेश सरकार के विमान और इसके पायलट अब तक वीवीआईपी लोगों को लाते और ले जाते रहे हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के विमान और इसके पायलट अब तक वीवीआईपी लोगों को लाते और ले जाते रहे हैं। लेकिन अब ये कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड-19 की जांच के लिए नमूनों को प्रयोगशालाओं तक तुरंत पहुंचानें की नई चुनौती को पूरा करने में लगे हुए हैं। यह कोई साधारण उड़ान नहीं होती हैं। इसमें पायलटों को दिल्ली और पांडिचेरी की प्रयोगशालाओं तक नमूनों को ले जाने के लिए पीपीई कीट पहनने सहित कई अन्य कड़े प्रोटोकॉल का सामना करना पड़ता है। प्रदेश के विमानन विभाग के कैप्टन विश्वास राय ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘यह हमारे लिये काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। विमान उड़ाने के लिए हमें पीपीई कीट पहनना पड़ता है जो कि कठिन है क्योंकि हम इसके अभ्यस्त नहीं हैं। लेकिन मैं और मेरे वरिष्ठ कैप्टन माजिद राष्ट्रहित में इसे करते हैं।’’

उन्होंने बताया कि वह अब तक तीन उड़ानें दिल्ली और एक उड़ान पांडिचेरी के लिए भर चुके हैं। इसमें लगभग 6000 नमूनें प्रयोगशालाओं में पहुंचाये गये हैं। पीपीई कीट पहनकर विमान उड़ाने के अनुभव साझा करते हुए राय ने कहा कि यह आसान नहीं है क्योंकि इससे पूरा शरीर ढंक जाता है। इससे शरीर में पसीना अधिक निकलता है और कई बार आंखों के ऊपर पसीना आने पर हम इसे पोंछ भी नहीं पाते हैं। यह मुश्किल तो होता है लेकिन लोगों का जीवन बचाने से अधिक अहम कुछ भी नही है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उनकी पहली उड़ान कठिन थी, लेकिन बाद में हम इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार होते गये। इस उड़ान के लिए विमानन विभाग के कर्मियों के साथ ही स्थानीय नगर निगम के कर्मचारी और चिकित्सा विशेषज्ञों का एक पूरा दल होता है जो पूरी उड़ान प्रक्रिया की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

राय ने बताया कि हर उड़ान से पहले और बाद में पूरे विमान को कॉकपीट और कैबिन क्षेत्र सहित साफ किया जाता है। एक डॉक्टर प्रयोगशाला तक नमूनों के साथ रहता है और हम स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। उनके परिवार के लोग इस पर कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं, इस सवाल पर राय ने कहा कि वह इसे समझते हैं। उन्होंने बताया, ‘‘इस समय एहतियात के तौर पर मैंने अपने परिवार को अपने भाई के घर भेज दिया है और स्वयं को पृथक कर लिया है। इसके साथ ही हमें हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की गोलियां खाने की सलाह दी गयी है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और देश के स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यकर्ता सहित हर कोई संकट की इस घड़ी में अपना काम कर रहा है। इसी प्रकार राष्ट्रहित में हम भी अपना काम कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के विमानन विभाग के निदेशक टी इलैयाराजा ने पीटीआई भाषा से कहा कि नमूनों की लंबित जांचों को पूरा करने के लिए प्रदेश का सरकारी विमान और इसके पायलट अब तक चार उड़ाने भर चुके हैं। इनमें से तीन दिल्ली और एक पांडिचेरी के लिए थीं। उन्होंने कहा कि यदि आगे भी स्वास्थ्य विभाग को उनकी जरूरत हुई तो वे उड़ान भरने के लिए तैयार हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसमध्य प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित