इंदौरः कोरोना वायरस पीड़ितों की सेवा में लगे इंदौर शहर के सबसे बड़े बॉम्बे अस्पताल के 39 वर्षीय डॉक्टर आशीष वर्मा और 24 वर्षीय नर्स वर्षा धाकड़ के कोरोना संक्रमित होने का समाचार है। दोनों ही डॉक्टर और नर्स कोरोना संक्रमित मरीज़ो के इलाज में जुटे थे और इसी दौरान वे संक्रमण के शिकार हो गए।
खास बात यह है की 6 दिन पहले डॉक्टर आशीष वर्मा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन स्वास्थय बिगड़ने के बाद दोबारा जांच पर वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उन्हें तुरंत चिकित्सा में ले लिया गया है।
शहर में मरीजों का आंकड़ा 298 पहुंचा
इंदौर में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है। अब मरीजों का आंकड़ा 298 हो गया है। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद अब मृतकों का आंकड़ा 32 तक पहुंच गया है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अनुसार शानिवार को 49 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। एक ही दिन में पॉजिटिव मिले मरीज़ो में यह आंकड़ा सबसे बड़ा है। इससे पहले 40 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
वहीं, 65 वर्षीय निवासी सोमनाथ की चाल और 70 वर्षीय निवासी मोतीतबेला की मौत पिछले दोनों हो गयी थी। इनकी जांच रिपोर्ट रविवार को आयी। दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब तक अकेले शहर में 32 लोगो की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।