Rail Budget: रेल बजट में एमपी के हिस्से में आई बड़ी राशि,80 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी शक्ल

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: February 1, 2024 09:56 PM2024-02-01T21:56:46+5:302024-02-01T21:58:28+5:30

लोकसभा चुनाव से पहले पेश हुए रेल बजट में मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। रेल परियोजनाओं के साथ 80 रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन बनाए जाने का ऐलान हुआ है।

MP gets huge amount in railway budget, face of 80 railway stations will change | Rail Budget: रेल बजट में एमपी के हिस्से में आई बड़ी राशि,80 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी शक्ल

Rail Budget: रेल बजट में एमपी के हिस्से में आई बड़ी राशि,80 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी शक्ल

Highlightsरेल बजट से बदलेगी एमपी के रेलवे स्टेशनो की दशाएमपी के हिस्से में आई बड़ी राशि,80 स्टेशन होंगे आधुनिक

मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशन आधुनिक रूप से विकसित होंगे । विश्व स्तर की सुविधाओं से लैस भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तरह प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। रेल बजट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित करने का ऐलान किया है ।  केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश की रेल परियोजना को तय समय में पूरा करने की भी बात कही है।

 साल 2024 25 के बजट में मध्य प्रदेश को 15143 करोड रुपए का आवंटन हुआ है जो अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन है । इस बजट से न सिर्फ मध्य प्रदेश की रेलवे व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। बल्कि रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिक बनाया जाएगा। केंद्र ने रेल बजट में 2.52 लाख करोड रुपए का बजट प्रावधान किया है जो अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट है। रेलवे में तीन बड़े कॉरिडोर बनाए जाएंगे जिसमें एनर्जी मिनरल और सीमेंट कॉरिडोर, हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर और पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर शामिल होंगे। इन कॉरिडोर के बनने से देश में आर्थिक विकास होगा। लेकिन इन कॉरिडोर का कुछ हिस्सा मध्य प्रदेश में भी शामिल होगा जिससे न सिर्फ मध्य प्रदेश का रेलवे विकसित होगा बल्कि कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

Web Title: MP gets huge amount in railway budget, face of 80 railway stations will change

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे