लाइव न्यूज़ :

शिवराज और सिंधिया के लिए बेटे मांग रहे वोट, लोगों को लुभा रहा 'विदेशी' लाल का देशी अंदाज

By राजेंद्र पाराशर | Updated: November 16, 2018 05:05 IST

देशी अंदाज में कार्तिकेय और अक्षय उतरे मैदान में, पहुंच रहे गांव-गांव

Open in App

भोपाल, 15 नवंबरः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां पूरे प्रदेश में सक्रिय होकर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए मतदाता के बीच पहुंच रहे हैं, वहीं उनका परिवार इन दिनों मुख्यमंत्री के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में वोट मांग रहा है. मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव, घर-घर जाकर मतदाता से वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं शिवपुरी से भाजपा की प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया का पुत्र अक्षय भंसाली भी विदेश से आकर इन दिनों मां के लिए देशी अंदाज में गांव-गांव पहुंचकर वोट मांग रहा है.

मध्यप्रदेश में अब चुनाव प्रचार गति पकड़ गया है. भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व तो सक्रिय हुआ ही है, वहीं प्रत्याशियों के परिजनों ने भी अब घरों से निकलकर मतदाता के बीच पहुंचना शुरु कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी परंपरागत सीट बुधनी से प्रत्याशी है, वे नामांकन भरने के बाद यहां पर नहीं पहुंचे हैं. उनके चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान के ऊपर है. साधना सिंह तो लगातार मतदाताओं के बीच पहुंच रही थी, अब उनके साथ उनके पुत्र कार्तिकेय ने भी मतदाताओं के बीच पहुंचकर पिता के लिए वोट मांगना शुरु कर दिया है.

हमें तो आपके भैया ने आपसे मिलने भेजा है

पुत्र कार्तिकेय और पत्नी साधना सिंह गांवों में जाकर मतदाता के बीच मुख्यमंत्री के लिए वोट मांगने जिस गांव में मतदाता के बीच पहुंचते हैं, वहां पर मतदाता से यह कहकर बात करते हैं कि हमें तो आपके भैया (शिवराज सिंह) ने प्रतिनिधि के रुप में भेजा है. हमसे कहा है कि हम आपसे मिलकर आएं और मतदान करने का निवेदन करें. कार्तिकेय पूरी देशी अंदाज में कुर्ता-पायजमा पहनकर मतदाता के बीच पहुंचते हैं और अपने से बुजुर्गों के पैर पड़ने से भी नहीं हिचक रहे हैं.

साधना सिंह को विरोध का करना पड़ रहा सामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह के लिए यह पहला अवसर रहा है जब उन्हें मतदाता के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. सांसद से लेकर विधायक तक के चुनाव में वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मतदाताओं के बीच पहुंचती रही है, मगर इन दिनों जिस तरह का विरोध उन्हें झेलना पड़ रहा है, वैसा विरोध पूर्व में उन्होंने कभी नहीं देखा. हाल ही में जब वे बुधनी में महिलाओं के बीच पहुंची तो एक महिला ने उनका पानी न मिलने को लेकर विरोध किया, महिला को कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शांत करने का प्रयास किया, मगर वह अनवरत बोलती रही, महिला के तेवर को देख साधना सिंह वहां से आगे बढ़ गई. साधना सिंह को रेहटी और नसरुल्लागंज के अलावा कुछ और ग्रामों में इस तरह के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. विरोध को लेकर साधना सिंह ने अब यह कहना शुरु कर दिया है कि बहनें भाई से नाराज जरुर हो सकती है, मगर वोट तो भाई को ही देंगी.

अक्षय मांग रहे मां यशोधरा के लिए वोट

भाजपा की स्टार प्रचारक यशोधरा राजे सिंधिया के पुत्र अक्षय भंसाली भी अमेरिका से शिवपुरी पहुंच गए हैं. वे अपनी मां के लिए मतदान करने की अपील गांव-गांव पहुंचकर कर रहे हैं. अमेरिका से लौटे अक्षय पूरी देशी अंदाज में गांवों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात करते हैं और मां के लिए वोट मांग रहे हैं.यशोधरा दो पुत्र अक्षय और अभिषेक हैं, जबकि त्रिसाला राजे एक पुत्री है. तीनों पिता के साथ अमेरिका में रहते हैं. यशोधरा मध्यप्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं और वे यहीं पर रहती हैं. यशोधरा को भाजपा की शिवपुरी से प्रत्याशी है, इसके अलावा उन्हें भाजपा ने स्टार प्रचारक बनाया है, इस लिहाज से वे दूसरे भाजपा प्रत्याशियों के क्षेत्र में भी प्रचार के लिए जाएंगी, इस वजह से अक्षय ने मां के चुनाव प्रचार की कमान संभाली है.

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनावशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमः 365 दिन में 150 दिन काम?, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों के अलावा 50 दिनों का अतिरिक्त रोजगार

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

भारतक्या शिवराज सिंह चौहान होंगे अगले भाजपा अध्यक्ष? कृषि मंत्री ने महाभारत का हवाला देकर दिया जवाब

भारतसंघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात, क्या भाजपा अध्यक्ष बनेंगे आप?, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिया जवाब

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत