MP Election 2023: भोपाल में 1200 कर्मचारी करेंगे मतगणना, कर्मचारियों को 24 नवंबर को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

By आकाश सेन | Published: November 23, 2023 05:26 PM2023-11-23T17:26:47+5:302023-11-23T17:41:26+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए 03 दिसंबर को होगी मतगणना। भोपाल की सात विधानसभा सीटों पर आएंगे परिणाम। मतगणना से पहले दो चरण में कर्मचारियों को दिया जाएगा मतगणना का प्रशिक्षण।

MP Election 2023 1200 employees will count votes in Bhopal counting of votes special training | MP Election 2023: भोपाल में 1200 कर्मचारी करेंगे मतगणना, कर्मचारियों को 24 नवंबर को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

MP Election 2023: भोपाल में 1200 कर्मचारी करेंगे मतगणना, कर्मचारियों को 24 नवंबर को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

Highlightsभोपाल में काउंटिंग की तैयारियां तेज ।7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 96 प्रत्याशी मैदान में।मतों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी।शहर में कुल 2049 केंद्रों पर हुआ था मतदान।

भोपालः भोपाल जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा शहर की सात विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार मतगणना के लिए 1200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है । जिन्हें  24 नवंबर से दो चरणों में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 

3 दिसंबर को वोटो की गिनती  दिव्यांग और बुजुर्ग व डाक मतपत्रों के गिनने के साथ शुरु होगी । इनके लिए एक विधानसभा क्षेत्र में तीन से चार टेबल लगाई जाएंगी। इनकी गिनती पूरी होने के बाद शहर की सातों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम के मतों की गिनती शुरु  की जाएगी। गौरतलब है कि कि इस बार सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 96 उम्मीद्वार मैदान में थे।

मतगणना के लिए लगाई जाएंगी 14-14 टेबलें

भोपाल जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में वोटों  की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। हर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती इन टेबलों पर होगी। इससे एक बार में 14 मतदान केंद्रों की ईवीएम के मतों का पता चलेगा। इस तरह विधानसभा के मतदान केंद्रों के हिसाब से चरण होंगे।

कुल मतदान केंद्र और डाक मतपत्र की गिनती के बाद विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी कुल मतों का प्रमाणपत्र जारी करेंगे। जिससे प्रत्याशी को मिले मतों के हिसाब से हार-जीत का फैसला होगा। बता दें की जिला जेल के स्ट्रांग रूम में तीन दिसंबर रविवार को सुबह आठ बजे से दो हजार 49 ईवीएम के अंदर के दर्ज मतों की गिनती की जाएगी।

जिले के सात विधानसभा क्षेत्र बैरसिया,नरेला,उत्तर,मध्य,गोविंदपुरा,दक्षिण-पश्चिम और हुजूर के ईवीएम मतों की गणना एक हजार 200 कर्मचारियों से कराई जाएगी। इससे पहले इन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 24 नवंबर को भोपाल के टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल में दो प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएगें । दोनों ही सत्रों में 600-600 कर्मचारी शामिल होंगे। यहां पर मास्टर ट्रेनर्स कर्मचारियों को मतगणना से जुड़ी हर जानकारी देंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।जिसकी शुरुआत कल से होगी 600 -600 कर्मचारियों को दो पालियों में काउंटिंग की बारिकियां सिखाई जाएगी , पहले डाक मतपत्र और दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के मतों की गिनती होगी और इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू कर दी जाएगी।

 

Web Title: MP Election 2023 1200 employees will count votes in Bhopal counting of votes special training

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे