सांसद डेलकर की मौत की जांच होनी चाहिए : कांग्रेस नेता

By भाषा | Updated: February 24, 2021 18:28 IST2021-02-24T18:28:42+5:302021-02-24T18:28:42+5:30

MP Delkar's death should be investigated: Congress leader | सांसद डेलकर की मौत की जांच होनी चाहिए : कांग्रेस नेता

सांसद डेलकर की मौत की जांच होनी चाहिए : कांग्रेस नेता

मुंबई, 24 फरवरी महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मांग की कि दादर नगर हवेली से लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर की मौत के पीछे भाजपा की कथित ‘‘भूमिका’’ की जांच कराई जानी चाहिए।

राज्य के भाजपा नेताओं ने आरोपों को खारिज किया है।

केंद्रशासित प्रदेश से निर्दलीय सांसद 58 वर्षीय डेलकर सोमवार को दक्षिण मुंबई स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटके मिले थे। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से गुजराती में लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता सचिन सावंत के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने देशमुख के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार तथा केंद्रशासित प्रदेश के अधिकारियों द्वारा डेलकर को परेशान किया जा रहा था।

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की की पुलिस को घटना में ‘‘भाजपा की भूमिका की जांच करने’’ का निर्देश दिया जाना चाहिए।

गृह मंत्री एवं राकांपा नेता देशमुख ने उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी सहित सभी कांग्रेस नेताओं को झूठ बोलने की आदत है और सावंत को हर चीज में भाजपा का हाथ लगता है।

इस बीच, कथित सुसाइड नोट के बारे में पूछे जाने पर पुलिस के एक अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि डेलकर के परिवार ने मौत के मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP Delkar's death should be investigated: Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे