Election 2024:MP कांग्रेस प्रभारी ने बताया, छिंदवाड़ा सीट पर कौन है पार्टी उम्मीदवार
By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: February 20, 2024 03:46 PM2024-02-20T15:46:26+5:302024-02-20T15:48:09+5:30
एमपी में कांग्रेस के कब्जे वाली छिंदवाड़ा सीट को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। तो वहीं सीएम मोहन कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के लिए लंबा रोड शो करने को तैयार है।
कमल के नहीं कमलनाथ,कांग्रेस में ही रहेंगे
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सबसे मजबूत किले छिंदवाड़ा को बचाने के लिए कांग्रेस जुट गई है। कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने के सस्पेंस के खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि छिंदवाड़ा सीट पर नकुलनाथ कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार होंगे। नकुलनाथ छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने छिंदवाड़ा सीट पर अपना उम्मीदवार तय कर लिया है। कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने के कयासों के बीच भोपाल पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा है कि ये तय है कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।
छिंदवाड़ा में कमल खिलाने सीएम मोहन करेंगे रोड शो
कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के विराम लगते ही बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के प्लान पर काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद सीएम मोहन 21 फरवरी को छिंदवाड़ा में बड़ा रोड शो करने की तैयारी में है। सीएम मोहन बुधवार को छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने जुटेंगे। सीएम मोहन बुधवार को छिंदवाड़ा में 5 घंटे रहेंगे जिसमें मुख्यमंत्री का लंबा रोड शो और सभा होगी।
छिंदवाड़ा में कमलनाथ का पलड़ा रहा है भारी
दरअसल छिंदवाड़ा वह एकमात्र लोकसभा सीट है जहां पर 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी। भाजपा प्रदेश की 29 सीटों में से छिंदवाड़ा को जीतने में फेल साबित हुई थी 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा की सात विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर बताया था की छिंदवाड़ा में कमलनाथ का जादू बरकरार है। लेकिन कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों से कमलनाथ की छवि प्रभावित हुई है। ओर अब बदले माहौल में सीएम मोहन ने छिंदवाड़ा की तरफ रुख कर लिया है। ताकि कमलनाथ के गढ़ में 2024 में कमल खिल सकें।