मप्र : महाविद्यालय के प्राचार्य 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गये

By भाषा | Published: December 13, 2021 07:31 PM2021-12-13T19:31:09+5:302021-12-13T19:31:09+5:30

MP: College principal caught taking bribe of Rs 5,000 | मप्र : महाविद्यालय के प्राचार्य 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गये

मप्र : महाविद्यालय के प्राचार्य 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गये

रीवा (मप्र), 13 दिसंबर मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने एक महाविद्यालय के प्राचार्य को सोमवार को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी से उसके यात्रा और दैनिक भत्ते का भुगतान करने के एवज में कथित तौर पर 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘लोकायुक्त पुलिस ने शासन से मान्यता प्राप्त मनिकवार के राजभान सिंह स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार पीढिया को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।’’

उन्होंने कहा,‘‘पीढिया द्वारा अपने कॉलेज के ही चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राम करण वर्मा से उसके यात्रा और दैनिक भत्ते का भुगतान करने के एवज में इस रिश्वत की मांग की गई थी। हमने उसे वर्मा से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। ’’

धाकड़ ने कहा कि आरोपी प्राचार्य पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: College principal caught taking bribe of Rs 5,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे