कमलनाथ ने पेश किए 'रिपोर्ट कार्ड', कहा- 70 दिनों में निभाए 83 वादे, MP को ला दिया पटरी पर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 8, 2019 07:50 AM2019-03-08T07:50:17+5:302019-03-08T07:50:17+5:30

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा देश को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा और भयंकर आतंकी हमले तो मोदी सरकार के कार्यकाल में ही हुए हैं।

MP CM kamal nath claimed that he fulfilled 83 announcements in just 70 days | कमलनाथ ने पेश किए 'रिपोर्ट कार्ड', कहा- 70 दिनों में निभाए 83 वादे, MP को ला दिया पटरी पर

कमलनाथ ने पेश किए 'रिपोर्ट कार्ड', कहा- 70 दिनों में निभाए 83 वादे, MP को ला दिया पटरी पर

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जनता को 70 दिनों का रिपोर्ट कार्ड सौंपते हुए कहा कि हमने 70 दिनों में हमने 83 वचन पूरे किए हैं।मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि हमें 25 दिसंबर को भाजपा ने ऐसा राज्य सौंपा था, जो किसानों की आत्महत्या में नंबर वन था। जो महिला अपराध के मामले में नंबर वन था। ऐसे राज्य को हमने पटरी पर लाने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक 25 लाख किसानों का 10 हजार करोड़ का कर्जा माफ हो चुका है। हमने ये काम तब किया, जब प्रदेश का खजाना खाली था। व्यवस्था में परिवर्तन के लिए हमने काउंसिल आॅफ गुड गर्वेंनस बनाई है। आपने बताया कि जय किसान ऋण माफी योजना के तहत 55 लाख किसानों का दो लाख रुपए का कर्जा माफ किया गया है। कर्ज माफी की रकम का आंकड़ा 50 हजार करोड़ के पार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपनी क्षेत्र दिन की सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर दिया है उम्मीद करते हैं भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में रही अपने 15 साल की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 5 साल की केंद्र सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे।

सलमान हो सकते हैं ब्रांड एंबेस्डर

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि सलमान खान 1 से 18 अप्रैल तक राज्य में सक्रिय रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी फोन पर सलमान से इस बारे में बात हुई है और उनसे मध्यप्रदेश में योगदान देने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि संस्कृति और पर्यटन विभाग को प्रमोट करने के लिए उनसे बात हुई है। इस के साथ ही सलमान खान इंदौर से चुनाव भी लड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसके संकेत दिए हैं। इस विषय में सलमान खान से उनकी चर्चा भी हुई है, जिसके मुताबिक इंदौर से वे चुनाव लड़ सकते हैं।

भाजपा का बिल्ला लेकर चलने वालों का होगा यही हश्र

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तबादलों को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर कहा कि कई अधिकारियों ने चुनाव के वक्त भाजपा का बिल्ला लेकर काम किया, अब उनका तो यही हश्र होगा। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद तबादले तो होते ही हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि अब और भी ज्यादा तबादले होते रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि हम लोकसभा में 25 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

भाजपा कर रही देश को गुमराह

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा देश को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा और भयंकर आतंकी हमले तो मोदी सरकार के कार्यकाल में ही हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा देश को गुमराह कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस पर भरोसा करेगी।

Web Title: MP CM kamal nath claimed that he fulfilled 83 announcements in just 70 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे