चित्रकूट में राफेल को लेकर बरसे राहुल गांधी, बोले- पीएम मोदी ने HAL से छीन अंबानी को दिया कॉन्ट्रैक्ट

By पल्लवी कुमारी | Published: September 27, 2018 01:53 PM2018-09-27T13:53:31+5:302018-09-27T13:53:31+5:30

Rahul Gandhi Addresses Rally in Chitrakoot in Hindi:कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला गुरुवार को दावा किया कि 36 राफेल विमानों के लिए ‘‘300 फीसदी ज्यादा भुगतान करने’’ पर सवाल करने वाले रक्षा मंत्रालय के अधिकारी को नरेंद्र मोदी सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया।

MP Chitrakoot Rahul Gandhi addresses a rally says pm narendra modi or rafale deal | चित्रकूट में राफेल को लेकर बरसे राहुल गांधी, बोले- पीएम मोदी ने HAL से छीन अंबानी को दिया कॉन्ट्रैक्ट

चित्रकूट में राफेल को लेकर बरसे राहुल गांधी, बोले- पीएम मोदी ने HAL से छीन अंबानी को दिया कॉन्ट्रैक्ट

इंदौर, 27 सितंबर:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीमध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को चित्रकूट गए हैं। राहुल गांधी यहां कांग्रेस की 'राम पथ गमन यात्रा' में चित्रकूट रैली करने गए थे। यहां राफेल डील पर नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने बदला पुराना कॉन्ट्रैक्ट, एचएएल से छीनकर अपने दोस्त को डील दी। 

राहुल गांधी ने कहा, राफेल डील में बड़ा घोटाला हुआ है और पीएम मोदी ने अंबानी को जानकर फायदा पहुंचाया है। राहुल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने देश को धोखा दिया है। जिसकी वजह देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास करना छोड़ दिया है। 


राहुल ने कहा, राफेल डील को लेकर जब मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से बात की तो उन्होंने कहा कि डील में कोई सीक्रेट वाली बात ही नहीं है, आपकी सरकार बताना चाहे तो वह बता सकती है। राहुल ने कहा,  536 करोड़ के जहाज को नरेन्द्र मोदी सरकार ने 1600 करोड़ में खरीदा, क्योंकि वह अपने दोस्त अंबानी को इससे फायदा देने चाहते थे। 


राहुल ने कहा, मैंने पीएम मोदी से कुछ सवाल पूछे थे, पहला कि आपने एसएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीन कर अनिल अंबानी को क्यों दे दिया? दूसरा, आपने देश को धोखा क्यों दिया? कांग्रेस अध्यक्ष    चित्रकूट से पहले सतना के कामतानाथ मन्दिर में पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की थी।



वहीं, कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला गुरुवार को दावा किया कि 36 राफेल विमानों के लिए ‘‘300 फीसदी ज्यादा भुगतान करने’’ पर सवाल करने वाले रक्षा मंत्रालय के अधिकारी को नरेंद्र मोदी सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया।

रणदीप सुरजेवाला ने एक अखबार की रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने 36 राफेल विमानों के लिए 300 फीसदी अतिरिक्त राशि का भुगतान कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने पर सवाल करने वाले व्हिसलब्लोअर संयुक्त सचिव (एयर) को छुट्टी पर भेज दिया।' उन्होंने दावा किया, 'संयुक्त सचिव की आपत्ति को दरकिनार करने वाली अधिकारी स्मिता नागराज को यूपीएससी का सदस्य बना दिया गया। मोदी सरकार को खुश करने का ईनाम मिला।' सुरजेवाला ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक 2016 में राफेल विमान समझौता होने पर इस संयुक्त सचिव ने विमानों की कीमत को लेकर सवाल किया था। यह अधिकारी विमान खरीद के लिए बातचीत करने वाली समिति का हिस्सा था।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट)

English summary :
Congress President Rahul Gandhi went to Chitrakoot on a two-day tour of Madhya Pradesh on Thursday. Rahul Gandhi participate in Chitrakoot rally in Congress's 'Ram Path Gaman Yatra'.Hits PM Narendra Modi government on Rafael Deal here, Rahul said, PM Modi snatched the old contract from HAL and handed it over to his friend.


Web Title: MP Chitrakoot Rahul Gandhi addresses a rally says pm narendra modi or rafale deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे