मप्र उपचुनाव: तीन विधानसभा क्षेत्रों में 65.32 तथा खंडवा लोकसभा में 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ

By भाषा | Updated: October 30, 2021 22:08 IST2021-10-30T22:08:35+5:302021-10-30T22:08:35+5:30

MP by-elections: 65.32 percent voting in three assembly constituencies and 63.88 percent in Khandwa Lok Sabha | मप्र उपचुनाव: तीन विधानसभा क्षेत्रों में 65.32 तथा खंडवा लोकसभा में 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ

मप्र उपचुनाव: तीन विधानसभा क्षेत्रों में 65.32 तथा खंडवा लोकसभा में 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ

भोपाल, 30 अक्टूबर मध्य प्रदेश में शनिवार को उपचुनाव में खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 63.88 तथा तीन विधानसभा सीटों पर 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ। इस उपचुनाव में सत्तारुढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।

निर्वाचन कार्यालय द्वारा शनिवार को मतदान के बाद देर शाम को दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के जोबट विधानसभा सीट पर 53.30 प्रतिशत, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर 78.14 तथा रैगांव विधानसभा सीट पर 69.01 प्रतिशत मतदान हुआ। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 65.32 प्रतिशत हुआ।

खंडवा लोकसभा क्षेत्र में कुल 63.88 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र बड़वाह, बागली, भीकनगांव, बुरहानपुर, खंडवा, मांधाता तथा नेपानगर विधानसभा आते हैं। लोकसभा उपचुनाव के तहत सबसे अधिक मतदान नेपानगर में 69.72 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान 54.39 प्रतिशत खंडवा में हुआ।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े में कुछ परिवर्तन होने के संभावना है।

हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच छिटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रदेश में उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

डिगोना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक हिमांशु चौबे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मतदान केंद्र संख्या 230 और 231 पर मौजूद रहने के लिए टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी और भाजपा नेता गणेशी नायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट से सांसद और अलीराजपुर जिले की जोबट, सतना जिले की रैगांव तथा निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों के निधन के कारण ये उपचुनाव कराए गए हैं। इनमें से दो निर्वाचन क्षेत्रों खंडवा (लोकसभा) और रैगांव (एससी) पर भाजपा का कब्जा था जबकि जोबट और पृथ्वीपुर सीटें कांग्रेस के पास थीं। इस उपचुनाव में मतों की गिनती दो नवंबर को होगी।

इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि कांग्रेस हार के डर से कदाचार और गुंडागर्दी कर विशेषकर पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर लोगों को धमका रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ शिवराज जी, पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया आप का बयान बता रहा है कि आपने मतदान समाप्ति के कुछ घंटों पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में आपके द्वारा कांग्रेस पर झूठे व मनगढंत आरोप लगाए जा रहे हैं।’’

प्रदेश के शहर विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में कदाचार का सहारा लेने के लिए कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग में कुल 21 शिकायतें दर्ज कराई हैं।

सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘ कांग्रेस के पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार नीतेंद्र राठौर के चाचा यशपाल सिंह और उनके भतीजे विभु राठौर अन्य लोगों के साथ एक रिवाल्वर लेकर घूमे और हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई।’’

मंत्री ने आरोप लगाया कि एक मतदान केंद्र पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। हालांकि उन्होंने केन्द्र के नाम का उल्लेख नहीं किया।

कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘‘ भाजपा के सभी आरोप झूठे व निराधार हैं। भाजपा उपचुनाव में अपनी हार को जानकर निराशा के कारण इस तरह के आरोप लगा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP by-elections: 65.32 percent voting in three assembly constituencies and 63.88 percent in Khandwa Lok Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे