मप्र उपचुनाव : भाजपा ने बरकरार रखी खंडवा लोकसभा सीट, लेकिन जीत का अंतर हुआ काफी कम

By भाषा | Published: November 2, 2021 08:42 PM2021-11-02T20:42:03+5:302021-11-02T20:42:03+5:30

MP by-election: BJP retains Khandwa Lok Sabha seat, but margin of victory is very less | मप्र उपचुनाव : भाजपा ने बरकरार रखी खंडवा लोकसभा सीट, लेकिन जीत का अंतर हुआ काफी कम

मप्र उपचुनाव : भाजपा ने बरकरार रखी खंडवा लोकसभा सीट, लेकिन जीत का अंतर हुआ काफी कम

भोपाल, दो नवंबर मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल विजयी रहे हैं और पार्टी ने यह सीट बरकरार रखी है। हालांकि, भाजपा के जीत का अंतर पिछले लोकसभा चुनाव से काफी कम हो गया है।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पाटिल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार राजनारायण सिंह पूर्णी को 82,140 मतों के अंतर से हराया। पाटिल को 6,32,455 मत मिले, जबकि पूर्णी ने 5,50,315 मत हासिल किये।

हालांकि, वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार नंदकुमार सिंह चौहान इस सीट से 2,73,343 मतों से विजयी हुये थे ।

खंडवा लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ माना जाता है और नंदकुमार सिंह चौहान इस सीट से छह बार सांसद रहे। वह वर्ष 19996, 1998, 1999, 2004, 2014 एवं 2019 में इस सीट से सांसद रहे और निमाड़ क्षेत्र के भाजपा के जाने माने नेता थे।

इस सीट पर भाजपा ने दिवंगत सांसद चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान को टिकट देने से इनकार करते हुए पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल को चुनाव मैदान में उतारा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP by-election: BJP retains Khandwa Lok Sabha seat, but margin of victory is very less

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे