मप्र : भाजपा नेता ने टीकाकरण केंद्र में मनाया जन्मदिन, मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:10 IST2021-06-07T20:10:02+5:302021-06-07T20:10:02+5:30

MP: BJP leader celebrated birthday at vaccination center, Human Rights Commission sought report | मप्र : भाजपा नेता ने टीकाकरण केंद्र में मनाया जन्मदिन, मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

मप्र : भाजपा नेता ने टीकाकरण केंद्र में मनाया जन्मदिन, मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

इंदौर, सात जून मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने इंदौर में भाजपा की एक महिला नेता द्वारा कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में केक काटकर जन्मदिन मनाए जाने के मामले का सोमवार को स्वत: संज्ञान लिया और पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी।

आयोग के एक अधिकारी ने कहा, "इस मामले में आयोग ने स्वत: संज्ञान लेकर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। घटना को लेकर इंदौर संभाग के आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक से दो सप्ताह में रिपोर्ट तलब की गई है।"

चश्मदीदों ने बताया कि शहर के वार्ड-58 के टीकाकरण केंद्र में भाजपा नेता माधुरी जायसवाल शनिवार को केक काटकर अपना जन्मदिन मनाती दिखीं, जबकि उनके समर्थक इस मौके पर उनके पास खड़े होकर ताली बजाते और फोटो खिंचवाते नजर आए। जायसवाल इस वार्ड की भाजपा इकाई की अध्यक्ष हैं।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला नेता ने यह कहते हुए माफी मांगी कि उन्होंने "अपने समर्थकों की खुशी के लिए" केक काटा।

केक काटते समय फोटो खिंचवाने के दौरान कुछ लोगों के मुंह पर मास्क नहीं था जिनमें भाजपा नेता भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: BJP leader celebrated birthday at vaccination center, Human Rights Commission sought report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे