मप्र : ट्रेन की चपेट में आने से भालू की मौत

By भाषा | Updated: October 11, 2021 18:07 IST2021-10-11T18:07:58+5:302021-10-11T18:07:58+5:30

MP: Bear dies after being hit by train | मप्र : ट्रेन की चपेट में आने से भालू की मौत

मप्र : ट्रेन की चपेट में आने से भालू की मौत

उमरिया (मप्र), 11 अक्टूबर मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पास सोमवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से आठ साल के एक भालू की मौत हो गई।

वन विभाग के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) आरएल शर्मा ने बताया कि यह हादसा कटनी-बिलासपुर रेलखंड के अंतर्गत बधवाबारा रेलवे स्टेशन के पास चांदपुर गांव में उस वक्त हुआ जब यह भालू रेलवे लाइन पार कर रहा था।

उन्होंने कहा कि भालू का पिछला हिस्सा ट्रेन की चपेट में आया, जिससे उसकी मौत हो गई।

शर्मा ने कहा कि जिस इलाके में यह घटना हुई, वह घुनघुटी वन परिक्षेत्र में आता है, जो बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पास है।

उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों को दोपहर करीब एक बजे इस दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस भालू के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Bear dies after being hit by train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे