मध्यप्रदेशः बीजेपी के पहले वार में कांग्रेस पस्त, 65000 'साइबर योद्धाओं' के सामने बस 4000 'राजीव के सिपाही' 

By भाषा | Published: June 18, 2018 07:59 AM2018-06-18T07:59:04+5:302018-06-18T07:59:04+5:30

मध्य प्रदेश चुनाव से पहले भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ‘साइबर वार’ चल रहा है।

MP assembly election BJP 65000 Cyber Yodha And Congress 4000 Rajiv Ke Sipahi | मध्यप्रदेशः बीजेपी के पहले वार में कांग्रेस पस्त, 65000 'साइबर योद्धाओं' के सामने बस 4000 'राजीव के सिपाही' 

मध्यप्रदेशः बीजेपी के पहले वार में कांग्रेस पस्त, 65000 'साइबर योद्धाओं' के सामने बस 4000 'राजीव के सिपाही' 

भोपाल, 18 जून: मध्यप्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सोशल मीडिया पर युवा मतदाताओं को रिझाने में जुट गयी हैं। कांग्रेस के साइबर सेल के ‘राजीव के सिपाहियों’ से मुकाबले के लिए भाजपा ने करीब 65,000 ‘साइबर योद्धा’ सोशल मीडिया में उतारे हैं। 

मध्यप्रदेश भाजपा के आईटी सेल प्रभारी शिवराज सिंह दाबी ने बताया कि पार्टी ने पिछले तीन महीने में करीब 65,000 ‘साइबर योद्धाओं’ को तैनात किया है तथा जल्द ही और 5,000 लोगों को साइबर सेल से जोड़ेगी।

वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी धर्मेंद्र बाजपेयी ने बताया कि कांग्रेस ने तकरीबन 4,000 ‘राजीव के सिपाहियों’ की एक टीम बनाई है, ताकि भाजपा के सोशल मीडिया के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सके। इसके अलावा, पार्टी इस काम में और 5,000 लोगों को प्रशिक्षण देगी। पार्टी ने डिजिटल क्षेत्र में क्रांति लाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर अपने सोशल मीडिया में काम करने वाले इन लोगों को ‘राजीव का सिपाही’ कहा है।

कमलनाथ का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- उनके DNA में ही खोट, वो केवल मुंह चलाना जानते हैं

बाजपेयी ने कहा, ‘‘हम 25 जून से प्रदेश में प्रशिक्षण सत्र शुरू करने जा रहे हैं।’’ 

दोनों दलों के मीडिया प्रभारियों ने बताया कि वे मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर एवं व्हाट्सऐप पर लोगों तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वे विशेष रूप से व्हाट्सएप पर जोर देंगे, क्योंकि इस पर बहुत ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।

Web Title: MP assembly election BJP 65000 Cyber Yodha And Congress 4000 Rajiv Ke Sipahi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे