MP Assembly Election 2023: भोपाल में 30 नवंबर बीजेपी की बड़ी बैठक, बैठक में बीजेपी प्रत्याशियों को दी जाएगी मतगणना की जानकारी

By आकाश सेन | Published: November 28, 2023 05:39 PM2023-11-28T17:39:46+5:302023-11-28T17:42:43+5:30

भोपाल: मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग को लेकर बीजेपी ने भी तैयारी तेज कर दी है । यही कारण है कि 30 नवंबर को भोपाल के बीजेपी मुख्यालय में बड़ी बैठक बुलाई गई है ... जिसमें मतगणना एक्सपर्ट मतगणना एजेंट्स को मतगणना की बारिकियां सिखाएंगें।

MP Assembly Election 2023:Big meeting of BJP in Bhopal on 30 November, information about vote counting will be given to BJP candidates in the meeting. | MP Assembly Election 2023: भोपाल में 30 नवंबर बीजेपी की बड़ी बैठक, बैठक में बीजेपी प्रत्याशियों को दी जाएगी मतगणना की जानकारी

MP Assembly Election 2023: भोपाल में 30 नवंबर बीजेपी की बड़ी बैठक, बैठक में बीजेपी प्रत्याशियों को दी जाएगी मतगणना की जानकारी

Highlightsभोपाल में 30 नवंबर बीजेपी की बड़ी बैठक ।बैठक में मतगणना की दी जाएगी जानकारी ।सभी प्रत्याशियों को अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के बीजेपी ने दिए निर्देश ।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब मतगणना का इंतजार किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। 3 दिसंबर को जिला मुख्यालयों में ईवीएम में प्राप्त मतों की गिनती की जाएगी। मतों की गिनती के पहले राजनीतिक पार्टियों की भी तैयारी चल रही है। बीजेपी कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ताओं को मतगणना की बारीकियों की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में अब बीजेपी अपने प्रत्याशियों को भी पार्टी द्वारा मतगणना जानकारी देने जा रही है।  मतगणना की जानकारी के लिए बीजेपी ने सभी प्रत्याशियों की बैठक 30 नवंबर को बुलाई गई है।

राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी प्रत्याशियों की बैठक में मतदान के फीडबैक और मतगणना को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही सभी प्रत्याशियों को मतगणना को लेकर जानकारी दी जाएगी। मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के अलावा कई टिप्स दिए जाएंगे। प्रदेश संगठन द्वारा सभी प्रत्याशियों को बैठक की जानकारी भेज दी गई है और सभी से बैठक में आने को कहा गया है । 

Web Title: MP Assembly Election 2023:Big meeting of BJP in Bhopal on 30 November, information about vote counting will be given to BJP candidates in the meeting.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे