मप्र : भोपाल में डेंगू के 107 मरीज, कोई मौत नहीं

By भाषा | Published: September 4, 2021 03:50 PM2021-09-04T15:50:36+5:302021-09-04T15:50:36+5:30

MP: 107 dengue patients in Bhopal, no death | मप्र : भोपाल में डेंगू के 107 मरीज, कोई मौत नहीं

मप्र : भोपाल में डेंगू के 107 मरीज, कोई मौत नहीं

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में पिछले 24 घंटे में डेंगू के छह नये मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ, भोपाल जिले में इस साल अब तक डेंगू के 107 मामले हो गये हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि हालांकि, इस साल मच्छर जनित इस बीमारी के कारण भोपाल जिले में किसी की मौत की सूचना नहीं है । जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अखिलेश दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘भोपाल जिले में इस साल एक जनवरी से अब तक डेंगू के 107 मामले आये हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले भोपाल शहर में सामने आए।’’ उन्होंने कहा, "शहर के 85 वार्डों में से 10 वार्डों में डेंगू के 85 फीसदी मामले हैं। ये स्थान हैं टीला जमालपुरा, हलालपुरा, पीरगेट, बुधवारा, कमला नगर, साकेत नगर, एम्स हॉस्टल, कटारा हिल्स, बरखेड़ा पठानी और हर्षवर्धन नगर। इन इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।’’ दुबे ने बताया कि जिन क्षेत्रों में ऐसे मामलों की अधिक संख्या सामने आई, उनकी जांच के लिए 39 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक में दो से तीन चिकित्सक शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: 107 dengue patients in Bhopal, no death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AIIMS Hostel