मोतीलाल वोरा इसी हफ्ते बन सकते हैं कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2019 09:26 AM2019-07-08T09:26:39+5:302019-07-08T09:26:39+5:30

मोतीलाल वोरा, नरसिम्हा, सोनिया और राहुल तीनों के खास बताए जाते हैं और कांग्रेस पार्टी के ताकतवर चेहरों में से एक मोतीलाल वोरा वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (प्रशासन) के पद पर हैं।

Motilal Vora becomes interim Congress president after Rahul Gandhi's resignation | मोतीलाल वोरा इसी हफ्ते बन सकते हैं कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष

मोतीलाल 1985 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। साल 1993 से 1996 तक वह यूपी के राज्यपाल भी रहे।

राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कश्मकश जारी है। इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा का नाम चर्चा में है। कहा जा रहा है कि मोतीलाल संभावित अंतरिम अध्यक्ष चुने जा सकते हैं।

मोतीलाल वोरा का कहना है कि राहुल के इस्तीफा देने के बाद जो चुनौतियां हैं हम उनका मुकाबला करेंगे। एनबीटी से बातचीत के दौरान मोतीलाल ने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के साथ ही यूपी में लगभग गायब हो चुकी कांग्रेस को दोबारा उभारने के तरीके भी बताए।

मोतीलाला ने बताया कि इसी हफ्ते अध्यक्ष पद का चुनाव हो सकता है। और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथ, ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर कमेटियों को फिर से सक्रिय करना होगा।

चुनाव के हार पर बोलते हुए मोतीलाल ने कहा कि राहुल गांधी ने जनता के मुद्दे उठाने में कोई कमी नही किया लेकिन बीजेपी ने राष्ट्रवाद, पुलवामा, बालाकोट और हिंदुत्व के नाम पर देश की जनता को गुमराह करने में सफल रही।

कौन हैं मोतीलाल वोरा
नरसिम्हा, सोनिया और राहुल तीनों के खास माने जाने वाले कांग्रेस पार्टी के ताकतवर चेहरों में से एक मोतीलाल वोरा वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (प्रशासन) के पद पर हैं। 90 साल के हो चुके मोतीलाल 1985 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। साल 1993 से 1996 तक वह यूपी के राज्यपाल भी रहे। 12 वीं लोकसभा के सदस्य रहे और वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रहते हुए यूपी के प्रभारी भी रहे थे।

20 दिसंबर 1928 को वोरा का जन्म राजस्थान के नागौर में पड़ने वाले निंबी जोधा में हुआ। पढ़ाई रायपुर और कोलकाता में हुई। फिर वोरा बन गए पत्रकार और फिर मंत्री, मुख्यमंत्री और अब इशारा है कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनने का।

Web Title: Motilal Vora becomes interim Congress president after Rahul Gandhi's resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे