मदर डेयरी ने उतारा दिल्ली-NCR में भैंस का दूध, जानें क्या है 1 लीटर का भाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 16, 2024 04:52 PM2024-01-16T16:52:08+5:302024-01-16T16:53:23+5:30

दिल्ली-NCR में Mother Dairy ने अपना नया भैंस का दूध उतारा है, दिल्ली और एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 35-36 लाख लीटर और पूरे भारत में 45-47 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है।

Mother Dairy launches buffalo milk in Delhi-NCR at rupees 70 per litre | मदर डेयरी ने उतारा दिल्ली-NCR में भैंस का दूध, जानें क्या है 1 लीटर का भाव

मदर डेयरी ने उतारा दिल्ली-NCR में भैंस का दूध, जानें क्या है 1 लीटर का भाव

Highlightsदिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भैंस के दूध की बिक्री शुरूमदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 35-36 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है

दूध और दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति करने वाली मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भैंस के दूध की बिक्री शुरू करने की मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल मार्च तक इस नए खंड के 500 करोड़ रुपये का ब्रांड बनने की उम्मीद है। मदर डेयरीदिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 35-36 लाख लीटर और पूरे भारत में 45-47 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है। दिल्ली-एनसीआर में यह पाउच और मिल्क बूथ के जरिये दूध बेचती है।

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हम भैंस का दूध 70 रुपये प्रति लीटर के दाम पर पेश कर रहे हैं। हम इसे दिल्ली-एनसीआर में लेकर आ रहे हैं।’’ भैंस का दूध इसी सप्ताह से बाजार में मिलने लगेगा। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर बाजार में प्रतिदिन 50,000-75,000 लीटर भैंस के दूध की आपूर्ति करेगी। बंदलिश ने कहा, ‘‘मार्च, 2025 तक हमारा लक्ष्य भैंस के दूध की आपूर्ति दो लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंचाने का है। 

MILK
MILK

हमारा इरादा भैंस के दूध वाले खंड को एक साल में 500 करोड़ रुपये का ब्रांड बनाने का है।’’ उन्होंने कहा कि मदर डेयरी अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में भी भैंस के दूध की बिक्री शुरू करेगी। कंपनी ने सात-आठ साल पहले गाय का दूध बेचना शुरू किया था और अब वह इस खंड में अगुवा बन गई है। वर्ष 1974 में स्थापित मदर डेयरी अब राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

Web Title: Mother Dairy launches buffalo milk in Delhi-NCR at rupees 70 per litre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे