ट्विटर ने आज अलग अलग क्षेत्र के नामों की घोषणा की है। ट्विटर ने उन नामों की घोषणा की जो किसी कारण पूरे साल चर्चा में रहे हैं। ट्विटर ने बताया कि एंटरटेनमेंट फिल्ड से महिला कलाकारों में वो कौन से 10 एक्ट्रेस है जो पूरे साल चर्चा होती रही है।
इस लिस्ट में जो एक्ट्रेस सबसे ऊपर है वह हैं सोनाक्षी सिन्हा। फिल्म दंबग 3 की रिलीज को लेकर काफी एक्साईटेड चल रही हैं। ऐसे में सोनाक्षी पूरे साल सबसे ज्यादा ट्विटर पर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस रही हैं। जबकि अनुष्का शर्मा दूसरे और लता मंगेशकर तीसरे नंबर पर रही।
बिजिल की प्रोड्यूसर अर्चना कलपती चौथे नंबर रही। प्रियंका चोपड़ा जोनस को पांचवा स्थान मिला, छठे नंबर पर आलिया भट्ट, सातवें पर काजल अग्रवाल, आठवें पर सनी लियोनी, नौवें पर माधुरी दीक्षित जबकि दसवें नंबर पर रकुल प्रीत रही।