कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के बाद दस से अधिक चुनाव अधिकारियों को बदला गया

By भाषा | Updated: April 3, 2021 22:19 IST2021-04-03T22:19:40+5:302021-04-03T22:19:40+5:30

More than ten election officials replaced after confirmation of Kovid-19 infection | कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के बाद दस से अधिक चुनाव अधिकारियों को बदला गया

कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के बाद दस से अधिक चुनाव अधिकारियों को बदला गया

कोलकाता, तीन अप्रैल पश्चिम बंगाल में कुछ पर्यवेक्षकों और एक पीठासीन अधिकारी सहित 10 से अधिक चुनाव अधिकारियों को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद ड्यूटी से हटाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कई अधिकारियों को कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद ड्यूटी से हटा दिया गया है। हमने कुछ पर्यवेक्षकों को भी बदला है जो पश्चिम बंगाल में आने से पहले संक्रमित हो गए थे और उन लोगों को भी बदला है जो यहां आकर संक्रमित हुए हैं। स्वाभाविक रूप से उन्हें बदल दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरे राज्य में कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने हर तरह के उपाय किए हैं। हमने सभी से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहा है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों के टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

बहरहाल, पश्चिम बंगाल में छह अप्रैल को 31 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के तीसरे चरण में 205 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than ten election officials replaced after confirmation of Kovid-19 infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे