केरल में कोरोना वायरस के सात हजार से ज्यादा मामले, 29 की मौत

By भाषा | Published: November 11, 2020 08:00 PM2020-11-11T20:00:42+5:302020-11-11T20:00:42+5:30

More than seven thousand cases of corona virus in Kerala, 29 killed | केरल में कोरोना वायरस के सात हजार से ज्यादा मामले, 29 की मौत

केरल में कोरोना वायरस के सात हजार से ज्यादा मामले, 29 की मौत

तिरुवनंतपुरम, 11 नवंबर केरल में बुधवार को 7,007 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 29 संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में अब कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले 5,02,719 हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,771 पहुंच गया है।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 7252 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,22,410 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 64,192 नमूनों की जांच की गई है। अबतक कुल 52,49,865 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

राज्य में संक्रमित होने की दर 10.91 प्रतिशत है।

मंत्री ने बताया कि नए मामलों में से 86 राज्य के बाहर के हैं, जबकि 6152 लोग संक्रमित शख्स के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। 717 लोगों को संक्रमण कहां से हुआ, इसकी जानकारी नहीं है।

शैलजा ने बताया कि संक्रमितों में 52 स्वास्थ्य कर्मी भी हैं।

राज्य में 78,420 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than seven thousand cases of corona virus in Kerala, 29 killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे