आंध्र प्रदेश विप की दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान
By भाषा | Updated: March 14, 2021 22:17 IST2021-03-14T22:17:59+5:302021-03-14T22:17:59+5:30

आंध्र प्रदेश विप की दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान
अमरावती, 14 मार्च आंध्र प्रदेश विधान परिषद की दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के चुनाव के लिए रविवार को 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के विजयानंद ने कहा कि शाम चार बजे मतदान समाप्त होने के बाद प्राप्त हुई प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व और पश्चिम गोदावरी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 91.91 प्रतिशत मतदान हुआ और कृष्णा-गुंटूर क्षेत्र में लगभग 93 प्रतिशत मतदान हुआ।
सीईओ ने कहा, "दो निर्वाचन क्षेत्रों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और मतदान शांतिपूर्ण रहा।"
अट्ठावन सदस्यीय विधान परिषद में पांच शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं।
निवर्तमान एमएलसी रामू सूर्या राव और ए एस रामकृष्ण 29 मार्च को अपने छह साल के कार्यकाल के समाप्त होने पर सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।