2020 में दिल्ली में एनडीपीएस कानून के तहत 700 से अधिक मामले दर्ज किये गए: पुलिस
By भाषा | Updated: December 28, 2020 01:12 IST2020-12-28T01:12:40+5:302020-12-28T01:12:40+5:30

2020 में दिल्ली में एनडीपीएस कानून के तहत 700 से अधिक मामले दर्ज किये गए: पुलिस
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने 2020 में स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत 700 से अधिक मामले दर्ज किए और इस संबंध में 882 लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘2020 में दिल्ली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 726 प्राथमिकियां दर्ज की गईं और 882 लोगों को गिरफ्तार किया गया।’’
उन्होंने कहा कि 2020 में देश भर के अन्य राज्यों के स्रोतों के अलावा दिल्ली में सक्रिय नेपाली और नाइजीरियाई मादक पदार्थ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि मादक तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाने के अलावा उसने नशाखोरी के खतरे के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।