दिल्ली में मंगलवार शाम छह बजे तक 33,000 से ज्यादा लोगों को लगाए गए टीके

By भाषा | Updated: March 24, 2021 00:14 IST2021-03-24T00:14:09+5:302021-03-24T00:14:09+5:30

More than 33,000 people have been vaccinated till 6 pm on Tuesday in Delhi | दिल्ली में मंगलवार शाम छह बजे तक 33,000 से ज्यादा लोगों को लगाए गए टीके

दिल्ली में मंगलवार शाम छह बजे तक 33,000 से ज्यादा लोगों को लगाए गए टीके

नयी दिल्ली, 23 मार्च राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार शाम छह बजे तक 33,000 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शहर में टीकाकरण केंद्र सोमवार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक संचालित हो रहे हैं। यहां शाम छह बजे तक 45-59 आयु वर्ग के 3,079 लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगे हैं। 15,639 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की खुराक दी गई है।

उन्होंने बताया कि 10,217 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। वहीं अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 2,778 कर्मियों और 1,764 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 की पहली खुराक दी गई।

अधिकारी ने बताया कि कुल 33,477 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए और आंशिक प्रतिकूल प्रभाव का एक मामला सामने आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 33,000 people have been vaccinated till 6 pm on Tuesday in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे