देश में टीका उत्सव के चौथे दिन टीके की 31.39 लाख से अधिक खुराक दी गयीं

By भाषा | Published: April 14, 2021 11:19 PM2021-04-14T23:19:36+5:302021-04-14T23:19:36+5:30

More than 31.39 lakh doses of vaccine were given on the fourth day of Tika Utsav in the country | देश में टीका उत्सव के चौथे दिन टीके की 31.39 लाख से अधिक खुराक दी गयीं

देश में टीका उत्सव के चौथे दिन टीके की 31.39 लाख से अधिक खुराक दी गयीं

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल देशव्यापी ‘टीका उत्सव’ के चौथे दिन बुधवार को रात आठ बजे तक टीकों की 31.39 लाख से अधिक खुराक देने के साथ ही अबतक 11.43 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

तीनों राज्यों -- महाराष्ट्र (1,11,19,018), राजस्थान (1,02,15,471) एवं उत्तर प्रदेश (1,00,17,650) में एक करोड़ से अधिक टीके लगाये गये हैं।

मंत्रालय ने बताया कि 69,974 कोविड टीकाकरण केंद्र चालू हैं और पहले सक्रिय केंद्रों में औसतन 24,000 का इजाफा हुआ है।

रात आठ बजे की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अबतक टीके की 11,43,18,455 खुराक दी गयी हैं। उनमें 90,63,976 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें पहली खुराक दी गयी हैं जबकि 56,03,568 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी है। इसी तरह 1,02,09,443 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक दी गयी है जबकि 50,61,571 ऐसे कर्मियों को दूसरी खुराक भी दे दी गयी है।

इसके अलावा 45 साल से 60 साल के 3,73,34,924 और 8,94,077 लोगों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गयी जबकि 60 साल से अधिक उम्र के 4,34,13,349  और 27,37,547 लोगों को क्रमश: पहली एवं दूसरी खुराक दी गयी।

मंत्रालय ने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण के 89वें दिन रात आठ बजे तक टीके की 31,39,063 खुराक दी गयीं। उनमें 27,19,964 लोगों को पहली खुराक दी गयी जबकि 4,19,099 को दूसरी खुराक दी गयी ।

देश में 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाये जाने के साथ टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। दो फरवरी से अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीका लगाये जाने लगा।

टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च को 60 साल से अधिक उम्र के लोगों एवं 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए शुरू किया गया। भारत ने एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 31.39 lakh doses of vaccine were given on the fourth day of Tika Utsav in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे