गुजरात में 18-44 आयुवर्ग के 23 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण

By भाषा | Published: June 5, 2021 09:09 PM2021-06-05T21:09:15+5:302021-06-05T21:09:15+5:30

More than 23 lakh people in the age group of 18-44 have been vaccinated in Gujarat | गुजरात में 18-44 आयुवर्ग के 23 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण

गुजरात में 18-44 आयुवर्ग के 23 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण

अहमदाबाद, पांच जून गुजरात में एक मई से 18-44 आयु वर्ग के 23 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीके की निशुल्क खुराकें दी गयी हैं। राज्य सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘18-44 आयु वर्ग के 23,63,254 लोगों ने अब तक टीके की खुराक ली है। शनिवार को इस वर्ग के 2,63,507 लोगों को टीके दिए गए। राज्य सरकार ने इससे पहले रोज 18-44 आयु वर्ग के 2.25 लाख लोगों समेत तीन लाख लोगों के टीकाकरण की योजना की घोषणा की थी।

सरकार ने चार जून से इस आयु वर्ग के लिए सभी 33 जिलों में इस अभियान को शुरू किया। इससे पहले केवल 10 जिलों में इस समूह के लोगों को टीके दिए जा रहे थे। विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य सरकार ने इस आयु वर्ग के लिए टीके खरीदने पर 93.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि तीन करोड़ और खुराकों के ऑर्डर पहले ही दिए जा चुके हें। शनिवार को 2,63,507 लोगों को टीके दिए गए। इनमें से 79,896 टीके नगर निगम क्षेत्र में और 1,98,123 टीके दूसरे क्षेत्रों में दिए गए। विज्ञप्ति के मुताबिक शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग के 1,92,692 लोगों को टीके की खुराकें दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 23 lakh people in the age group of 18-44 have been vaccinated in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे