रोजगार कार्यालय के माध्यम से प्रदेश में 17 लाख से अधिक लोगों को मिली नौकरी : पटेल

By भाषा | Published: December 30, 2021 05:00 PM2021-12-30T17:00:49+5:302021-12-30T17:00:49+5:30

More than 17 lakh people got jobs in the state through Employment Exchange: Patel | रोजगार कार्यालय के माध्यम से प्रदेश में 17 लाख से अधिक लोगों को मिली नौकरी : पटेल

रोजगार कार्यालय के माध्यम से प्रदेश में 17 लाख से अधिक लोगों को मिली नौकरी : पटेल

अहमदाबाद, 30 दिसंबर गुजरात के मंख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले पांच साल में राज्य में 17 लाख से अधिक लोगों को रोजगार कार्यालय के माध्यम से नौकरी मिली है और कार्यालय के माध्यम से नौकरी उपलब्ध कराने में गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है ।

मुख्यमंत्री सुशासन दिवस समारोह के तहत प्रदेश के श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे।

पटेल ने कहा, ‘‘इस साल प्रदेश में रोजगार कार्यालय के माध्यम से कम से कम 1.67 लाख लोगों को नौकरी मिली है । कुल मिला कर इन रोजगार कार्यालयों ने पिछले पांच साल में कम से कम 17.31 लाख लागों को नौकरी दिलाने में मदद की है।’’

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यालयों के माध्यम से नौकरी उपलब्ध कराने में गुजरात का देश में पहला स्थान है ।

पटेल ने कहा कि 2018-19 से लेकर अब तक गुजरात सरकार ने दो लाख प्रशिक्षित युवाओं को प्रशिक्षु योजना के तहत कारखानों में नौकरी दिलाने में मदद की है ।

इस दौरान पटेल ने आनलाइन माध्यम से नव निर्मित आईटीआई का उद्घाटन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 17 lakh people got jobs in the state through Employment Exchange: Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे