नदी में तेज बहाव में नाव पलटने से 15 से अधिक लोग पानी में गिरे, सभी सुरक्षित

By भाषा | Published: November 11, 2021 12:29 PM2021-11-11T12:29:58+5:302021-11-11T12:29:58+5:30

More than 15 people fell in the water after the boat capsized due to strong current in the river, all safe | नदी में तेज बहाव में नाव पलटने से 15 से अधिक लोग पानी में गिरे, सभी सुरक्षित

नदी में तेज बहाव में नाव पलटने से 15 से अधिक लोग पानी में गिरे, सभी सुरक्षित

बिजनौर (उप्र), 11 नवंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा नदी में तेज बहाव के कारण नाव पलट जाने से 15 से अधिक लोग पानी में जा गिरे, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों ने तत्परता के साथ सबको सकुशल बाहर निकाल लिया।

जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह थाना मंडावर क्षेत्र के 15-16 मजदूर नाव से गंगा पार देवलगढ़ जा रहे थे। वहां उन्हें गन्ने के खेत में काम करना था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान पानी के तेज बहाव के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गयी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गांव वालों की सहायता से सभी को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया। इनमें दो लोग राधा और ओमप्रकाश की तबीयत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 15 people fell in the water after the boat capsized due to strong current in the river, all safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे