बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे बेंगलुरु में और होगी बारिश, मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने लोगों की बढ़ाई चिंता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2022 12:36 PM2022-09-08T12:36:16+5:302022-09-08T12:46:01+5:30

बाढ़ग्रस्त इलाकों तथा अपार्टमेंट के कुछ निवासी नुकसान का आकलन करने तथा साफ-सफाई के लिए अपने घर लौट रहे हैं। ये लोग पहले सुरक्षित स्थानों की तलाश में अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के घर या होटलों में चले गए थे।

more rain in Bangalore facing flood-like situation forecast increased the concern of the people | बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे बेंगलुरु में और होगी बारिश, मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने लोगों की बढ़ाई चिंता

बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे बेंगलुरु में और होगी बारिश, मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने लोगों की बढ़ाई चिंता

Highlights बुरी तरह प्रभावित कुछ इलाकों में अब भी बत्ती गुल है और पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है।जलभराव से प्रभावित शहर के ज्यादातर हिस्सों में पानी की निकासी की गयी है।

बेंगलुरु: बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे बेंगलुरु में और बारिश का पूर्वानुमान है। गुरुवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। दिनचर्या में लौटने की तैयारी कर रहे है लोगों को हल्की बूंदाबांदी ने चिंता में डाल दिया है। क्योंकि एक दिन पहले बारिश से थोड़ी राहत मिली और जलमग्न इलाकों में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होना शुरू हुआ है। जो इलाके और अपार्टमेंट डूब गए हैं, वहां निवासी जल निकासी और अपने मकानों तथा भूतल से कीचड़ साफ करने की कोशिशें कर रहे हैं। बुरी तरह प्रभावित कुछ इलाकों में अब भी बत्ती गुल है और पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है।

धीरे-धीरे घर लौट रहे प्रभावित लोग

हालांकि, अधिकारी बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिशों में जुटे हैं। जलभराव से प्रभावित शहर के ज्यादातर हिस्सों में पानी की निकासी की गयी है, जिससे यातायात की आवाजाही बहाल हो गयी है। आउटर रिंग रोड तथा मरथाहल्ली और नजदीकी इलाकों में कुछ रास्तों पर अब भी जलभराव के कारण दिक्कतें आ रही है। बाढ़ग्रस्त इलाकों तथा अपार्टमेंट के कुछ निवासी नुकसान का आकलन करने तथा साफ-सफाई के लिए अपने घर लौट रहे हैं। ये लोग पहले सुरक्षित स्थानों की तलाश में अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के घर या होटलों में चले गए थे।

बिजली कटौती भी जारी है...

येमालुर के समीप एक इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘हालात में धीरे-धीरे सुधार होने पर मैं, अपना घर देखने और सफाई करने के लिए गया लेकिन बाकी बचा पानी निकालने के लिए पम्प की कमी लग रही है क्योंकि अभी उनकी बहुत मांग है। बिजली कटौती भी जारी है...उम्मीद करते हैं कि और भारी बारिश न हो।’’ मरथाहल्ली में एक अपार्टमेंट में रहने वाले एक अन्य निवासी ने ऐसी ही समस्या साझा करते हुए कहा कि और बारिश न हो वरना समस्या और बढ़ जाएगी।

अपार्टमेंट के ज्यादार जनरेटर और बिजली के बैक-अप उपकरण खराब हो गए हैं क्योंकि भूतल में बाढ़ का पानी घुस गया था। बेंगलुरु में मौसम विज्ञान कार्यालय ने शहर में अगले 48 घंटों के लिए गुरुवार को सुबह अपने पूर्वानुमान में कहा कि हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने की प्रबल संभावना है। 

Web Title: more rain in Bangalore facing flood-like situation forecast increased the concern of the people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे