भाजपा के खिलाफ ममता के अभियान में और लोग शामिल होंगे : मुकुल संगमा

By भाषा | Published: November 30, 2021 05:27 PM2021-11-30T17:27:29+5:302021-11-30T17:27:29+5:30

More people will join Mamata's campaign against BJP: Mukul Sangma | भाजपा के खिलाफ ममता के अभियान में और लोग शामिल होंगे : मुकुल संगमा

भाजपा के खिलाफ ममता के अभियान में और लोग शामिल होंगे : मुकुल संगमा

कोलकाता, 30 नवंबर मेघालय के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता मुकुल संगमा ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वह ‘ताकत’ हैं जिनकी ओर लोग खिंचते हैं तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ उनके अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुड़ेंगे।

संगमा ने कहा कि ममता ने लोगों को यह विश्वास दिलाया है कि देश में आने वाले दिनों में राजनीतिक समीकरण बदलने वाले हैं।

उन्होंने दावा किया कि अगले 45 दिन में पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के झंडे फहराते दिखेंगे। मेघालय के दो बार मुख्यमंत्री रहे संगमा हाल में कांग्रेस के 11 विधायकों के साथ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी टीएमसी में शामिल हो गए थे।

संगमा ने यहां टीएमसी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूरा पूर्वोत्तर कांग्रेस की जगह ''सही विकल्प'' चाहता है, जो ईमानदारी से भाजपा का मुकाबला कर सके, क्षेत्र के लोगों के हितों को बढ़ावा दे सके, और ''अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) की अध्यक्ष (ममता बनर्जी) वह ताकत हैं, जिनके पीछे उन्हें लामबंद होना चाहिये।

मेघालय के दो बार के मुख्यमंत्री रहे संगमा ने यहां टीएमसी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधायकों का पार्टी में शामिल होने का निर्णय रातों-रात नहीं लिया गया था और उन्होंने लंबे समय तक इस बात पर विचार-विमर्श किया था कि राज्य के लोगों के हितों की रक्षा कैसे की जाए, ''जो कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के तहत संभव नहीं था।''

उन्होंने कहा, ''यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन यह समय की जरूरत थी। हम वास्तविक कार्य करना चाहते हैं, और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहते हैं जो वर्तमान स्थिति में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में ही संभव है।''

संगमा ने कहा, ''अगले 45 दिनों में आप हमारे राज्य के सभी हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस के झंडे लहराते देखेंगे।''

उन्होंने कहा, ''हमारा निर्णय मेघालय, पूर्वोत्तर और पूरे देश का रूझान तय करेगा। उनके (ममता बनर्जी के) दृढ़ विश्वास और कथनी से, यह स्पष्ट है कि वह लोगों को अपनी ओर खींचने वाली एकमात्र नेता हैं। पूरे भारत में लोग भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक वैकल्पिक राजनीतिक ताकत चाहते हैं। मैं बार-बार कहूंगा कि दीदी के नेतृत्व में और अधिक लोग आंदोलन में शामिल होंगे। उनकी नेतृत्व शैली ने हमें विश्वास दिलाया है कि आने वाले दिनों में देश में राजनीतिक समीकरण बदल जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More people will join Mamata's campaign against BJP: Mukul Sangma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे