अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

By भाषा | Updated: October 3, 2021 12:21 IST2021-10-03T12:21:25+5:302021-10-03T12:21:25+5:30

More number of recoveries than new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

ईटानगर, तीन अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,693 हो गई है और इस दौरान 37 और लोग स्वस्थ हुए हैं जो नए मामलों की तुलना में अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि कोविड-19 से अब तक 54,011 लोग स्वस्थ हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत से सुधरकर 98.75 प्रतिशत हो गई है।

एसएसओ ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 277 बनी हुई है। अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 405 उपचाराधीन रोगी हैं।

लोअर दिबांग घाटी जिले में 72 उपचाराधीन रोगी हैं। इसके बाद लोहित में 71, तवांग में 57, वेस्ट कामेंग में 49 और ईस्ट सियांग में 36 उपचाराधीन रोगी हैं। जाम्पा ने बताया कि अब तक 11,48,853 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांचे हुई हैं और इनमें शनिवार को हुई 1208 नमूनों की जांच भी शामिल है। राज्य में संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग के अनुसार राज्य में अब तक 11,91,270 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More number of recoveries than new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे