छत्तीसगढ़ की विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार को होगा प्रारंभ

By भाषा | Updated: July 25, 2021 21:38 IST2021-07-25T21:38:38+5:302021-07-25T21:38:38+5:30

Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly will start on Monday | छत्तीसगढ़ की विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार को होगा प्रारंभ

छत्तीसगढ़ की विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार को होगा प्रारंभ

रायपुर, 25 जुलाई छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार को प्रारंभ होगा और 30 जुलाई को उसका समापन होगा।

विधानसभा के प्रधान सचिव चंद्रशेखर गंगराडे ने बताया कि सभी विधायकों के साथ-साथ उन पत्रकारों के लिए भी टीकाकरण अनिवार्य बनाया गया है, जो सत्र को कवर करने आयेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ कम से कम उन्हें टीके की पहली खुराक लगी होनी चाहिए। सभी विधायकों ने अपने टीकाकरण प्रमाणपत्र सौंप दिये हैं। वहीं, पत्रकारों के ऐसे प्रमाणपत्रों की प्रवेश द्वार पर जांच की जाएगी। ’’

विधानसभा में विपक्ष के नेता धर्मलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा सत्र के दौरान किसानों के लिए उर्वरकों एवं बीज की कमी, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति जैसे मुद्दे सदन में उठायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly will start on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे