केरल में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. बीते दिन कुन्नूर में बारिश का पानी घरों में घुस गया. लोगों को आपात स्थिति में बोट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
वहीं, इडुकी जिले में स्थित कल्लरकुट्टी डैम का एक गेट ओपन कर दिया गया है. इडुकी जिले में 18 से 20 जुलाई तक,पथानमथिट्टा और कोट्टायम जिलों में 19 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, बिहार और मेघालय में भारी बारिश से 123 लोगों की मौत हो गई है. असम भी भारी बारिश से लोग त्रस्त हैं, 47 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.