मानसून ने राजस्थान में दी दस्तक

By भाषा | Updated: June 18, 2021 19:15 IST2021-06-18T19:15:25+5:302021-06-18T19:15:25+5:30

Monsoon knocked in Rajasthan | मानसून ने राजस्थान में दी दस्तक

मानसून ने राजस्थान में दी दस्तक

जयपुर, 18 जून दक्षिण पश्चिम मानसून शुक्रवार को राजस्थान की सीमा में पहुंच गया और इसके आने वाले दिनों में और आगे बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून 18 जून दक्षिण पूर्वी राजस्थान होते हुये प्रदेश में प्रवेश किया और मॉनसून की उत्तरी सीमा राज्य के उदयपुर एवं झालावाड़ जिलों से गुजर रही है।

प्रवक्ता के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून के दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

उन्होंने बताया कि इस बीच इस महीने एक जून से अब तक राज्य में मॉनसून पूर्व व इतर अच्छी बारिश हुई । समग्र रूप से इन 18 दिन में समूचे राजस्थान में सामान्य रूप से 20.0 मिमी. बारिश के बजाय वास्तविक बारिश 29.2 मिमी. रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Monsoon knocked in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे