मनी लॉन्ड्रिंग मामला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 22, 2018 10:49 AM2018-03-22T10:49:27+5:302018-03-22T11:43:10+5:30

कोर्ट ने वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा को जमानत के अलावा 50 हजार रुपये का बॉन्ड भरने का निर्देश भी दिया है।

Money laundering case: Former Himachal Pradesh chief minister Virbhadra Singh gets bail from special court of CBI | मनी लॉन्ड्रिंग मामला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत

नई दिल्ली, 22 मार्च। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को जमानत दे दी है। इसके साथ ही सीबीआई कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये का बॉन्ड भरने का निर्देश भी दिया है। तारिनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के डॉयरेक्टर व प्रमोटर वकामुल्ला चंद्रशेखर को मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा था। 

क्या है वीरभद्र सिंह मनी लॉन्ड्रिंग केस
बता दें कि साल 2015 में प्रवर्तन निदेशाल ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत वीरभद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के खिलाफ धनशोधन जांच के मामले में बीते साल करीब 5 करोड़ 60 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की थी। ईडी के अलावा इस मामले में सीबीआई भी वीरभद्र सिंह से जुड़े मामले की जांच कर रही है।



अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित यूनिवर्सल एप्पल एसोसिएट के मालिक चुन्नी लाल चौहान, एलआईसी एजेंट आनंद चौहान, प्रेम राज और लवण कुमार को आरोपी बनाया गया है। जबकि आज सीबीआई की विशेष अदालत ने वीरभद्र को जमानत दे दी है।

इससे पहले आरोपी आनंद चौहान को ईडी ने 9 जुलाई 2016 को गिरफ्तार किया था। सीबीआई की ओर से दर्ज केस में चुन्नी लाल, स्टांप पेपर वेंडर जोगिंद्र गाल्टा, एमडी तरानी इन्फ्रास्क्चर वकामुल्ला चंद्रशेखर और लवण कुमार रोच, प्रेम राज और राम प्रकाश भाटिया की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संलिप्तता के चलते उन्हें आरोपी बनाया गया है।

Web Title: Money laundering case: Former Himachal Pradesh chief minister Virbhadra Singh gets bail from special court of CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे