मोदी जी, आपकी कलाकारी को देश पहचान गया: कमलनाथ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 10, 2020 06:25 AM2020-02-10T06:25:30+5:302020-02-10T06:25:49+5:30

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आम जनता का ध्यान मुद्दों से हटाने के लिए कभी पाकिस्तान, कभी सीएए तो कभी कश्मीर जैसे मुद्दों पर बात करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश उनकी कलाकारी को पहचान चुका है. बात कहने और देश चलाने में बड़ा अंतर होता है.

Modiji, the country has recognized your artistry: Kamal Nath | मोदी जी, आपकी कलाकारी को देश पहचान गया: कमलनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान जो आपकी तरफ देख रहा है मोदीजी कभी आप राष्ट्रवाद की बात करेंगे, कभी आप पाकिस्तान की बात करेंगे, पर नौजवानों की बात नहीं करेंगें, किसानों की बात नहीं करेंगे. आपकी यह कलाकारी दिखा रहे हैं, इसे अब देश पहचान गया है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात सागर में संत रविदास जयंती के अवसर पर कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. सागर के पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले बढ़ रहे हैं, मगर केन्द्र सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आम जनता का ध्यान मुद्दों से हटाने के लिए कभी पाकिस्तान, कभी सीएए तो कभी कश्मीर जैसे मुद्दों पर बात करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश उनकी कलाकारी को पहचान चुका है. बात कहने और देश चलाने में बड़ा अंतर होता है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नीति और नीयत का परिचय देकर कांग्रेस ने शुरुआत की है. कमलनाथ ने कहा कि 14 माह पहले प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. सरकार की तिजौरी खाली थी. किसानों का आत्महत्या, बेरोजगारी और महिला अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर वन पर था. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने बीते 15 सालोंंं में जो उद्योग लगाए, उनमें से कई उद्योग आज बंद हो चुके हैं. मौजूदा सरकार के बीते 15 माह के शासनकाल में निवेशकों का मध्यप्रदेश पर भरोसा बढ़ा है, इससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां सुधरेंगी.

वचन पत्र के वादों को पूरा किया जाएगा

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यक्रम में कहा कि अपने वचन पत्र में जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है. सरकार किसानों के 2 लाख रुपए तक के फसल ऋण माफ करेगी. सरकार की मंशा है कि किसानों को उनकी फसल का उनको सही मूल्य और नौजवानों को रोजगार मिले. प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने और निवेष का वातावरण बनाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है. सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास और नौजवानों का भविष्य सुरक्षित करने चुनौती के रूप में लिया है. सरकार इसके लिए कार्य कर रही है.

Web Title: Modiji, the country has recognized your artistry: Kamal Nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे