मोदी ने मतुआ समाज के गुरु हरिचंद ठाकुर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Published: April 9, 2021 05:25 PM2021-04-09T17:25:27+5:302021-04-09T17:25:27+5:30

Modi pays tribute to Guru Harichand Thakur's birth anniversary of Matua society | मोदी ने मतुआ समाज के गुरु हरिचंद ठाकुर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

मोदी ने मतुआ समाज के गुरु हरिचंद ठाकुर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मतुआ समुदाय के गुरु हरिचंद ठाकुर की जयंती पर उन्हें नमन किया और कहा कि उनका जीवन और आदर्श अनेक लोगों को ताकत देता है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘श्री श्री हरिचंद ठाकुर की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उनका जीवन और आदर्श अनेक लोगों को ताकत देता है। उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सशक्तीकरण को बहुत महत्व दिया। उनके मूल्य विनम्र और दयालु मतुआ संप्रदाय के लोगों में प्रदर्शित होते हैं।’’

हरिचंद ठाकुर के बारे में माना जाता है कि उन्होंने ही मतुआ समुदाय की नींव रखी थी। उनका जन्म बांग्लादेश के गोपालगंज स्थित ओरकांडी में हुआ था। मतुआ लोग पारंपरिक हिंदू समुदाय के एक विशेष संप्रदाय हैं, जो हरिचंद ठाकुर को अपना देवता मानते हैं।

हाल ही अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ओरकांडी गए थे और वहां उन्होंने मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित किया था।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ अपने भाषण का वीडियो भी साझा किया।

पश्चिम बंगाल में मतुआ समुदाय के लोगों अच्छी खासी तादाद है, जहां विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi pays tribute to Guru Harichand Thakur's birth anniversary of Matua society

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे