मोदी ने राम स्वरूप शर्मा और दिलीप गांधी के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Published: March 17, 2021 02:30 PM2021-03-17T14:30:41+5:302021-03-17T14:30:41+5:30

Modi mourns the demise of Ram Swaroop Sharma and Dilip Gandhi | मोदी ने राम स्वरूप शर्मा और दिलीप गांधी के निधन पर शोक जताया

मोदी ने राम स्वरूप शर्मा और दिलीप गांधी के निधन पर शोक जताया

नयी दिल्ली, 17 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा सांसद राम स्वरूप शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी के निधन पर बुधवार को शोक जताया और उनके परिवारों एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की ।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्री राम स्वरूप शर्मा एक समर्पित नेता थे जो हमेशा लोगों की समस्याएं हल करने के लिए प्रतिबद्ध रहते थे। उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए अथक काम किया। उनके असामयिक निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व सांसद और मंत्री श्री दिलीप गांधी जी के निधन से दुखी हूं। समाज सेवा और गरीबों की मदद के वास्ते व्यापक योगदान देने के लिए उन्हें याद रखा जाएगा। उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा को मजबूत करने के लिए कई प्रयास किए। उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदनाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi mourns the demise of Ram Swaroop Sharma and Dilip Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे