भारत-चीन के दूसरे अनौपचारिक सम्मेलन में इन मुद्दों पर फोकस करेंगे मोदी-जिनपिंग, रिश्तों में दोबारा गर्मजोशी लाने का प्रयास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2019 08:30 AM2019-10-04T08:30:43+5:302019-10-04T08:32:02+5:30

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दूसरे अनौपचारिक सम्मेलन के लिए भारत आ रहे हैं। यहां पीएम मोदी के साथ इन मुद्दों पर फोकस किए जाने की संभावना है।

Modi-Jinping will focus on these issues at a informal summit held in Mamallpuram, Tamil Nadu | भारत-चीन के दूसरे अनौपचारिक सम्मेलन में इन मुद्दों पर फोकस करेंगे मोदी-जिनपिंग, रिश्तों में दोबारा गर्मजोशी लाने का प्रयास

भारत-चीन के बीच पहले अनौपचारिक सम्मेलन में मोदी-जिनपिंग (फाइल फोटो)

Highlightsविदेश सचिव विजय गोखले ने बृहस्पतिवार को चीन के उप विदेश मंत्री लओ झाओहुई से बातचीत कीयह बैठक कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच हो रही है।

भारत और चीन के बीच दूसरा अनौपचारिक सम्मेलन तमिलनाडु के ममल्लपुरम में आयोजित किया जाएगा। अगले सप्ताह होने वाली यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब दोनों देशों के बीच बहुत सहज संबंध नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह सम्मेलन 'परिणाम-आधारित' होगा।

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में जानकारों के हवाले से लिखा है कि दोनों पक्ष पहले अनौपचारिक सम्मेलन के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहते हैं जब पिछले साल अप्रैल में पीएम मोदी वुहान गए थे। आगामी बैठक दोनों देशों के आपसी मुद्दों पर फोकस होगी।

विदेश सचिव विजय गोखले ने बृहस्पतिवार को चीन के उप विदेश मंत्री लओ झाओहुई से बातचीत की जिसमें राष्ट्रपति शी चिनफिंग की आगामी भारत यात्रा पर ध्यान केंद्रित किया गया। सूत्रों ने बताया कि बैठक का एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर-वार्ता के लिए शी की अगले सप्ताह होने वाली यात्रा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना था। 

मई में उप विदेश मंत्री नियुक्त किये जाने से पहले लुओ भारत में चीनी राजदूत थे। चीन और भारत किसी ने भी इस यात्रा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है जो कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच हो रही है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अगस्त में चीन की यात्रा की थी और शी की आगामी भारत यात्रा पर चर्चा की थी। दूसरी अनौपचारिक शिखर-वार्ता में मोदी और शी भारत-चीन संबंधों को और विस्तार पर ध्यान दे सकते हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Modi-Jinping will focus on these issues at a informal summit held in Mamallpuram, Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे