'मोदी जी एक नियम बनाएं कि ईडी, सीबीआई मुर्दों से भी कब्र खोदकर पूछताछ कर सकें' - आप नेता संजय सिंह

By शिवेंद्र राय | Updated: March 8, 2023 13:49 IST2023-03-08T13:48:40+5:302023-03-08T13:49:58+5:30

प्रेस कॉन्फ्रेंस के करके संजय सिंह ने कहा, "अदालत ने आदेश दिया था कि सिसोदिया को विपश्यना सेल में रखा जाए। लेकिन पीएम मोदी की दुश्मनी इस हद तक पहुँच गई है कि मनीष जी को देश के सबसे खूंखार, खतरनाक अपराधियों के साथ जेल में रखा गया है। वहां उनकी हत्या करवाई जा सकती है।"

Modi ji should make a rule that ED, CBI can interrogate even the dead AAP leader Sanjay Singh | 'मोदी जी एक नियम बनाएं कि ईडी, सीबीआई मुर्दों से भी कब्र खोदकर पूछताछ कर सकें' - आप नेता संजय सिंह

आप नेता संजय सिंह

Highlightsआप नेता संजय सिंह ने मनीस सिसोदिया की जान को खतरा बतायाकहा- सिसोदिया को खतरनाक अपराधियों के साथ जेल में रखा गया हैकहा- वहां उनकी हत्या करवाई जा सकती है

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में कुछ दिन पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल अदालत ने सिसोदिया को 20 मार्च तक तिहाड़ में भेज दिया है। मनीष सिसोदिया ने अदालत से निवेदन किया था कि उन्हें विपश्यना सेल में रखा जाए। अब आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तिहाड़ में मनीष सिसोदिया को ऐसी सेल में रखा गया है जहां खूंखार अपराधी रखे जाते हैं। संजय सिंह ने ये भी कहा कि जेल में मनीष सिसोदिया की हत्या भी हो सकती है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के करके संजय सिंह ने कहा, "अदालत ने आदेश दिया था कि सिसोदिया को विपश्यना सेल में रखा जाए। लेकिन पीएम मोदी की दुश्मनी इस हद तक पहुँच गई है कि मनीष जी को देश के सबसे खूंखार, खतरनाक अपराधियों के साथ जेल में रखा गया है। वहां उनकी हत्या करवाई जा सकती है। मनीष जी का अपराध ये है कि उन्होंने लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दी।"

संजय सिंह ने आगे कहा, "मोदी-बीजेपी नफरत से भरे पड़े हैं। अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी को इडी का नोटिस भेज दिया। मोदी जी एक नियम बनाएं कि मुर्दों से भी कब्र खोदकर पूछताछ होगी। ये शिक्षा-स्वास्थ्य,बिजली-पानी और उन्नति पर बात नहीं करते हैं। इन्होंने शिक्षा-स्वास्थ्य का बजट 2 प्रतिशत कर दिया है। पीएम मोदी को आगामी संसद सत्र में यह कानून लाना चाहिए कि ईडी और सीबीआई को कब्रिस्तान और शमशान में मुर्दों से भी पूछताछ करने के लिए छूट दी जानी चाहिए। और अगर मुर्दे भी जवाब ना दें तो यमराज से पूछताछ की इजाजत मिलनी चाहिए।"

बता दें कि मनीष सिसोदिया के जेल जाने से दुखी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी होली के दिन राजघाट पहुंचे। महात्मा गांधी को नमन किया और फिर सुबह 10 बजे से ध्यान लगाकर बैठ गए। शाम पांच बजे तक वो ध्यान की मुद्रा में रहेंगे। उनका कहना है कि देश के लिए वो एकाग्र होकर प्रार्थना कर रहे हैं।

Web Title: Modi ji should make a rule that ED, CBI can interrogate even the dead AAP leader Sanjay Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे